अलवर. राजधानी के बाद राजस्थान में सबसे बड़ा जिला अलवर माना जाता है. अलवर की आबादी तकरीबन 50 लाख है. जिले में 11 विधानसभा क्षेत्र लगते हैं और 3 लोकसभा क्षेत्र शामिल होते हैं. अलवर में भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराणा, राजगढ़, रामगढ़, थानागाजी, मालाखेड़ा, बानसूर, लक्ष्मणगढ़, खेरली, कठूमर सहित विभिन्न हिस्सों में दिवाली के मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं.
बता दें कि धनतेरस के मौके पर जिले भर में तकरीबन 200 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग सुबह से ही खरीदारी करने में लगे रहे. कार, बाइक, स्कूटर, जेवरात और स्टील के बर्तनों की खास खरीदारी हुई. एक अनुमान के हिसाब से जिले भर में करीब 80 करोड़ रुपए के कार, बाइक और स्कूटर, 65 करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात, 25 करोड़ के बर्तन खरीदे गए. जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामान, घरेलू सामान, हैंडीक्राफ्ट और कपड़ों पर लोगों ने करीब 33 करोड़ रुपए खर्च किए.
पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से 1 युवती की मौत
जिले सहित देशभर के बाजार में लंबे समय से मंदी का माहौल चल रहा था. बाजार भी सूने पड़े हुए थे लेकिन दिवाली की शुरुआत से ही लगातार बाजारों में रौनक देखने को मिलने लगी है. लोग बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. लगातार बढ़ रहे बाजार से व्यापारी भी काफी खुश है. वहीं, आने वाले समय में बाजारों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.