अलवर. भिवाड़ी के टोल टैक्स के पास स्थित एक निजी कॉलोनी की लिफ्ट में एक सात वर्षीय मासूम की जान लगभग आधे घंटे तक हलक में लटकी रही. परिजनों का आरोप है कि मेंटिनेंस और सिक्योरिटी ने मिली भगत कर कॉलोनी की बिजली काटी और लिफ्ट भी बंद हो गई. जिससे लिफ्ट से घर जा रहा मासूम लिफ्ट में फंस गया.जिससे वह बुरी तरह से घबरा गया.
स्थानीय लोगों ने लंबे समय बाद बड़ी ही मशक्कत के बाद से लिफ्ट का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला. उधर परिजनों ने कॉलोनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फूलबाग थाने की मटिला पुलिस चौकी में हंगामा किया और कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की.
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उनका यहां रहना किसी बड़ी आफत से कम नही है. पहले भी कॉलोनी में दिनदहाड़े कुछ ही दिनों पूर्व हुई 6 फ्लैटों में चोरी मामले में भी ना ही कोई पुलिस खुलासा कर पाई और न ही कॉलोनी की तरफ से कोई सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.
बहरहाल घटना को लेकर सात वर्षीय कार्तिक के परिजनों व कॉलोनी वासियों में आक्रोश है.गोरतलब है कि कॉलोनी में प्रबंधन व रेजिडेंट्स के बीच सिक्योरिटी व मेंटिनेंस को लेकर लंबे समय से विवाद भी चल आ रहा है. जिससे बीच में इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है.