ETV Bharat / state

अलवर में इंटरनेट सेवा 6वें दिन भी बंद, छात्रों और आम लोगों को हो रही परेशानी

अलवर में इंटरनेट सेवा छठे दिन भी बंद है. गुर्जर आंदोलन के चलते प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है लेकिन इससे आमजन और स्टूडेंट को खासा परेशानी हो रही है. ऐसे में अब इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग उठने लगी है.

Alwar news, Gujjar andolan
अलवर में इंटरनेट बंद होने से आमजन परेशान
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 12:24 PM IST

अलवर. प्रदेश में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा लगातार प्रभावित हो रही है. अलवर में छठे दिन प्रशासन की तरफ से इंटरनेट सेवा को बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में आमजन के साथ छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अलवर में इंटरनेट बंद होने से आमजन परेशान

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन (Gujjar andolan) के चलते अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और जयपुर सहित कई जिलों में इंटरनेट सेवा प्रभावित हो रही है. अलवर में छठे दिन 6 नवंबर को इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है. इससे आम लोग और छात्र खासे परेशान हो रहे हैं. इंटरनेट सेवा बंद होने से छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज प्रभावित हो रही है.

इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग

दूसरी तरफ दुकानदारों और कारोबारियों के कामकाज रुक गए हैं. इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम करनेवाले भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में आमजन अलवर प्रशासन से इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ लगातार पुलिस प्रशासन से पूरी सावधानी बरती जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. गुर्जर समाज के प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

गुर्जर समाज की तरफ से लगातार जनसंपर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में गुर्जर समाज के नेता लोगों से मिलकर जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर देवनारायण मंदिर के पास नटनी का बारा पर पुलिस बल तैनात है. इसके अलावा गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में भारी पुलिस बल लगाया गया है.

यह भी पढ़ें. गुर्जर आरक्षण आंदोलन : मेनिफेस्टो ही बना गहलोत सरकार के गले की फांस...

थाना स्तर पर थाना अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत उसकी सूचना मुख्यालय पर देने के लिए कहा गया है.

गुर्जर नेताओं का मीटिंग का दौर शुरू

बता दें कि गुर्जर समाज के नेताओं ने अलवर में 9 नवंबर से चक्का जाम करने की घोषणा की है. उससे पहले गुर्जर समाज के नेता जिले भर में घूम कर समाज के लोगों को जागरूक करेंगे. इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है. समाज के नेताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) के निर्देश पर आगे के कार्य किए जाएंगे.

अलवर. प्रदेश में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा लगातार प्रभावित हो रही है. अलवर में छठे दिन प्रशासन की तरफ से इंटरनेट सेवा को बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में आमजन के साथ छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अलवर में इंटरनेट बंद होने से आमजन परेशान

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन (Gujjar andolan) के चलते अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और जयपुर सहित कई जिलों में इंटरनेट सेवा प्रभावित हो रही है. अलवर में छठे दिन 6 नवंबर को इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है. इससे आम लोग और छात्र खासे परेशान हो रहे हैं. इंटरनेट सेवा बंद होने से छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज प्रभावित हो रही है.

इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग

दूसरी तरफ दुकानदारों और कारोबारियों के कामकाज रुक गए हैं. इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम करनेवाले भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में आमजन अलवर प्रशासन से इंटरनेट सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ लगातार पुलिस प्रशासन से पूरी सावधानी बरती जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. गुर्जर समाज के प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

गुर्जर समाज की तरफ से लगातार जनसंपर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में गुर्जर समाज के नेता लोगों से मिलकर जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर देवनारायण मंदिर के पास नटनी का बारा पर पुलिस बल तैनात है. इसके अलावा गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में भारी पुलिस बल लगाया गया है.

यह भी पढ़ें. गुर्जर आरक्षण आंदोलन : मेनिफेस्टो ही बना गहलोत सरकार के गले की फांस...

थाना स्तर पर थाना अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत उसकी सूचना मुख्यालय पर देने के लिए कहा गया है.

गुर्जर नेताओं का मीटिंग का दौर शुरू

बता दें कि गुर्जर समाज के नेताओं ने अलवर में 9 नवंबर से चक्का जाम करने की घोषणा की है. उससे पहले गुर्जर समाज के नेता जिले भर में घूम कर समाज के लोगों को जागरूक करेंगे. इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है. समाज के नेताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) के निर्देश पर आगे के कार्य किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.