बानसूर (अलवर). कस्बे में ATM हैक कर पैसे निकालने वाले व्यक्ति की लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. मामला बानसूर के नारायणपुर रोड पर स्थित ATM का है. जहां एक युवक एटीएम से फर्जी चिप के माध्यम से पैसे निकालकर फरार होने की फिराक में था. लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी, तो हैकर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
घटनाक्रम के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं इसकी सूचना बानसूर थाने पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर गई.
पढ़ें- अलवर: 5 हजार रुपये का अंतरराज्यीय कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार
ग्रामीणों ने बताया कि युवक के साथ इसके 3 और साथी थे. जो बानसूर में ऐसी वारदात देने के अंजाम में घूम रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि हैकर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ होने के बाद ही पता चल पाएगा इसमें और साथी हैं, और किस जगह ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गौरतलब है कि पहले भी ऐसे मामले बानसूर में कई बार आ चुके हैं जिससे लोगों का ATM बदलकर लाखों रुपए निकाल चुके हैं.