बहरोड़ (अलवर). 5 लाख के इनामी व मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर को शिनाख्त परेड के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह 11 बजे बहरोड़ न्यायालय में पेश किया. जहां से पपला गुर्जर को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पपला गुर्जर को अभी नीमराणा थाने में रखा गया है. थाने के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है.
बदमाश विक्रम उर्फ पपला के नीमराणा थाने में लाने के बाद प्रशासन ने पुलिस थाने के बाहर आस पास बैरिकेड्स लगाकर 2 रास्तों को बंद कर दिया है. साथ ही वहां से जाने वाले मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी दोपहर को नीमराणा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी व क्यूआरटी टीम को थाने के बाहर भीतर का जायजा लेकर आदेश दिए.
बता दें कि पपला को 27 तारीख की रात 2 बजे स्पेशल कमांडो व राजस्थान पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. उसके बाद पपला गुर्जर को अलवर लाया गया. 29 जनवरी को मेडिकल जांच पड़ताल के बाद पपला गुर्जर को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड कम जेसी पर भेज दिया गया.
पढ़ें- पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा
रात तक पुलिस ने पपला गुर्जर से पूछताछ की और रात को उसे जेल में दाखिल कर दिया गया. शनिवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी बहरोड़ जेल पहुंचे. उसके बाद पपला गुर्जर की शिनाख्त परेड कराई गई. इसमें पपला गुर्जर की पहचान होने के बाद उसे बेपर्दा किया गया.