अलवर. जिले के गोलाकाबास के निकट दामोदर का बास में 50 फीट गहरे कुएं में बुधवार को एक पैंथर गिर गया. कुएं के आसपास से गुजर रहे लोगों को पैंथर की आवाज सुनाई दी. उसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग व सरिस्का प्रशासन को दी. कुछ घंटों बाद सरिस्का व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
वन विभाग की टीम ने पैंथर को रस्सों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में पिंजरा मंगवाया गया, उसमें बकरी के बच्चे को रख कर पिंजरे को कुएं में उतारा गया. रात 10 बजे तक पैंथर को निकालने में वन विभाग की टीम नाकाम रही है. वन विभाग की टीम की तरफ से दिन निकलने का इंतजार किया गया.
पढ़ें- वैक्सीनेशन का खौफ: झाड़ियों में जा छिपी वृद्धा, बोली- टीका लगाया तो मर जाऊंगी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनको ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव के सूखे कुएं में पैंथर गिर गया. इसके बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. पैंथर को निकालने के लिए पिंजरा नीचे डाला गया, लेकिन पैंथर डर के मारे कुएं में नीचे बने हुए हॉल में छिप गया. जिसके कारण पैंथर को अभी तक नहीं निकाला जा सका है.
ग्रामीणों ने बताया कि आसपास क्षेत्र में सरिस्का का जंगल है. इसलिए पैंथर भटक कर आ गया होगा. पैंथर की कुएं में गिरने का शाम को पता चला. तब तक मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण में भी जुट गए थे.