भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइन के प्रशासन पूरी तरह से सख्त मोड पर आ गया है. जहां जिले में एक इकाई से दूसरी इकाई और दूसरी से तीसरी इकाई में पहुंचकर ऑक्सीजन के सिलेंडर अधिग्रहित किए जा रहे हैं.
तिजारा तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि सरकार की तरफ से किसी भी बड़े स्तर की समस्या में ऑक्सीजन को लेकर स्थिति से निपटने के लिए सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. सरकार की मंशा है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान ऑक्सीजन की कमी से न जाने पाए. इसलिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए पूर्व में ही औद्योगिक सप्लाई के लिए रोक लगाते हुए मेडिकल सप्लाई को सुचारू रखा है. ऐसे में जितने भी कमर्शियल ऑक्सीजन सिलेंडर उद्योग इकाइयों में या गैस सप्लाई की एजेंसियों में रखे हुए थे.
पढ़ें: अलवर में डराने लगे कोरोना के आंकड़े...सख्ती के साथ नई गाइडलाइन जारी
उन सभी को अधिग्रहित कर सरकार अपने पास आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जमा कर रही है. इस स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार किस स्तर पर कोरोना महामारी विकराल हो सकती है. ऐसे में सरकार सभी तैयारियां चाक-चौबंद रखने में जुटी हुई है.