बहरोड़. नीमराणा के सिलारपुर गांव के पूर्व सरपंच दिनेश यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस वारदात में 2 शूटर अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों शूटरों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.
भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गत 31 मई को नीमराणा के सलारपुर गांव में सुबह करीब 9 बजे पूर्व सरपंच दिनेश यादव खेत में जमीन जोत रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें सरपंच को कई गोलियां लगी. इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपी सत्य प्रकाश उर्फ सत्या को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बदमाश फरार चल रहे हैं.
पढ़ेंः विनोद कीर हत्याकांड का खुलासाः कातिल गिरफ्तार, गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि सरपंच की हत्या की प्लानिंग वारदात से 10 दिन पहले चल रही थी. जिसको लेकर मुख्य आरोपी के द्वारा पहले हथियार खरीदे गए और उसके बाद हत्या से 1 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने चला गया था. अगले ही दिन दोनों ही शूटरों ने सरपंच की हत्या कर दी थी. इस पूरे घटनाक्रम में आपसी रंजिश का मामला सामने आया.
पढ़ेंः महिपाल मेघवाल हत्याकांड : पुलिस ने दूसरे आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार, यह है पूरा मामला
2019 में भी सरपंच का गांव के दूसरे पक्ष से लड़ाई झगड़ा हुआ था. इसके बाद सरपंच अपने आप को दबंग समझने लगा और लोगों के हर काम में दखलअंदाजी करने लगा. जिसके चलते दूसरी गैंग के लोगों ने बदला लेने की साजिश रची. इस पूरे घटनाक्रम में अब तक 3 लोगों को नामजद किया है. पुलिस मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी और वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.