अलवर. रविवार की छुट्टी के दिन अब पर्यटकों को सरिस्का में सफारी (safari in Sariska on sunday) का मौका मिल सकेगा. वीकेंड कर्फ्यू के चलते सरकार के आदेश पर सरिस्का को रविवार के दिन बंद कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने फिर से नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से विकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. ऐसे में पर्यटकों के लिए रविवार को भी सरिस्का खोल दिया गया है जबकि बाला किला बफर जोन में सफारी पर अब भी पाबंदी रहेगी.
शनिवार और रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए पूरे प्रदेश में रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया था. इसके तहत रविवार के दिन बाजार, मॉल, अम्यूजमेंट पार्क सहित सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी. ऐसे में सरिस्का को भी रविवार के दिन बंद कर दिया गया था जिससे पर्यटक खासे निराश थे. सरिस्का में लगी जिप्सी चालक, सरिस्का के आसपास क्षेत्र की होटल और अन्य लोग भी खासे परेशान थे क्योंकि उनका रोजगार भी प्रभावित हो रहा था.
पढ़ें. Sariska Tiger Reserve: जब नजदीक से गुजरी बाघिन ST9, थम गई सांसें और याद आए श्री राम
सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया है. अब केवल शहरी क्षेत्र में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. इसे देखते हुए सरकार ने सरिस्का के टहला गेट और सदर गेट को पर्यटकों के लिए खोल दिया है. दोनों ही जगह से पर्यटक सफारी के लिए गाड़ी बुक कर सकते हैं. लेकिन बाला किला बफर जोन अब भी बंद रहेगा.
बाला किला बफर जोन में सफारी के लिए दो रूट बने हुए हैं. यहां पर भी बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. शहरी क्षेत्र में अभी रविवार का कर्फ्यू लागू रहेगा. इसलिए बाला किला बफर जोन को अभी बंद रखा गया है. वन अधिकारियों की माने तो सरिस्का खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि शनिवार और रविवार के दिन सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आते हैं. गाड़ियों की पहले ही ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है. पर्यटकों के आने से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है.