ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में दूध डेयरी पर Firing करने वाला आरोपी विक्रम उर्फ लादेन Hyderabad से गिरफ्तार

अलवर के बहरोड़ दूध डेयरी फायरिंग और आगजनी मामले में बहरोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

alwar news, rajasthan news, behror subdivision
कुख्यात बदमाश लादेन हैदराबाद से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:37 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड में दूध डेयरी फायरिंग और आगजनी मामले में बहरोड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर लिया है.

कुख्यात बदमाश लादेन हैदराबाद से गिरफ्तार...

बदमाश लादेन गैंग का मुखिया है, जिस पर जुलाई 2019 को बसपा नेता जसराम की हत्या, अवैध वसूली साहित 22 मामले दर्ज हैं. बहरोड़ पुलिस लादेन की सूचना पर उसे पकड़ने हैदराबाद गई थी. जहां से बदमाश लादेन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः बाइक पर आए लादेन गैंग के बदमाश, अंधाधुंध गोलियां बरसाई और गाड़ियों में आग लगा हो गए फरार

बदमाश लादेन ने 15 दिन पहले भी 20 लाख की रंगदारी ट्रांसपोर्टर से मांगी थी. फिलहाल इस पूरे मामले के लेकर जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर बहरोड़ में मंगलवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड में दूध डेयरी फायरिंग और आगजनी मामले में बहरोड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर लिया है.

कुख्यात बदमाश लादेन हैदराबाद से गिरफ्तार...

बदमाश लादेन गैंग का मुखिया है, जिस पर जुलाई 2019 को बसपा नेता जसराम की हत्या, अवैध वसूली साहित 22 मामले दर्ज हैं. बहरोड़ पुलिस लादेन की सूचना पर उसे पकड़ने हैदराबाद गई थी. जहां से बदमाश लादेन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ेंः बाइक पर आए लादेन गैंग के बदमाश, अंधाधुंध गोलियां बरसाई और गाड़ियों में आग लगा हो गए फरार

बदमाश लादेन ने 15 दिन पहले भी 20 लाख की रंगदारी ट्रांसपोर्टर से मांगी थी. फिलहाल इस पूरे मामले के लेकर जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर बहरोड़ में मंगलवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Intro:बहरोड दूध डेयरी फायरिंग व आगजनी मामले में बहरोड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन गिरफ्तार कर लिया है Body:बहरोड - एंकर- बहरोड दूध डेयरी फायरिंग व आगजनी मामले में बहरोड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन गिरफ्तार कर लिया है । बदमाश लादेन गैंग का मुखिया है जिसमे जुलाई 2019 को बसपा नेता जसराम की हत्या करवाने से सहित अवैध वसूली को लेकर धमकी देने के मामले दर्ज है । बदमाश विक्रम लादेन पर 22 मामले दर्ज है । बहरोड पुलिस लादेन की सूचना पर उसे पकड़ने प्लेन से हैदराबाद गई थी । जहां से बदमाश लादेन को गिरफ्तार कर लिया है । बदमाश लादेन ने 15 दिन पहले भी 20 लाख की रँगदारी ट्रांसपोर्टर से मांगी गई थी ।
मामले में आज जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर बहरोड में दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ।Conclusion:बदमाश लादेन गैंग का मुखिया है जिसमे जुलाई 2019 को बसपा नेता जसराम की हत्या करवाने से सहित अवैध वसूली को लेकर धमकी देने के मामले दर्ज है । बदमाश विक्रम लादेन पर 22 मामले दर्ज है । बहरोड पुलिस लादेन की सूचना पर उसे पकड़ने प्लेन से हैदराबाद गई थी । जहां से बदमाश लादेन को गिरफ्तार कर लिया है । बदमाश लादेन ने 15 दिन पहले भी 20 लाख की रँगदारी ट्रांसपोर्टर से मांगी गई थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.