ETV Bharat / state

जंगलों में भटक रहा था रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर, मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने पकड़ लिया, देशी कट्टा भी किया बरामद - ramgarh alwar police

अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामगढ़ सहित टपूकड़ा, एनईबी, उद्योग नगर सहित अनेक थानों का वांछित अपराधी है. इसके खिलाफ अनेक थानों में पिछले 10 वर्षों में वाहन चोरी, लूट, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, ramgarh alwar police
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:44 AM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. रामगढ़ थाना अधिकारी भरतलाल महर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल पारिश देशमुख के निर्देश पर भगोड़े और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

हिस्ट्रीशीटर चढ़ा रामगढ़ पुलिस के हत्थे

जिसके तहत गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा अलावड़ा के जंगल में घूम रहा है. सूचना पर उन्होंने अलवाड़ा चौकी इंचार्ज झम्मन मीणा को भेजा. पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ कर नाम पूछा. जिस पर उसने अपना नाम आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा निवासी ओडेला बताया और तलाशी में एक अवैध देशी कट्टा मय कारतूस मिला.

पढ़ें: अजमेर पुलिस ने 3 साल से फरार बंदी को किया गिरफ्तार, काट रहा था आजीवन कारावास की सजा

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच की तो आसमु उर्फ पड्डा रामगढ़ सहित टपूकड़ा, एनईबी, उद्योग नगर सहित अनेक थानों का वांछित अपराधी निकला. इसके खिलाफ अनेक थानों में पिछले 10 वर्षों में वाहन चोरी, लूट, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

रामगढ़ (अलवर). जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. रामगढ़ थाना अधिकारी भरतलाल महर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल पारिश देशमुख के निर्देश पर भगोड़े और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

हिस्ट्रीशीटर चढ़ा रामगढ़ पुलिस के हत्थे

जिसके तहत गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा अलावड़ा के जंगल में घूम रहा है. सूचना पर उन्होंने अलवाड़ा चौकी इंचार्ज झम्मन मीणा को भेजा. पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ कर नाम पूछा. जिस पर उसने अपना नाम आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा निवासी ओडेला बताया और तलाशी में एक अवैध देशी कट्टा मय कारतूस मिला.

पढ़ें: अजमेर पुलिस ने 3 साल से फरार बंदी को किया गिरफ्तार, काट रहा था आजीवन कारावास की सजा

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच की तो आसमु उर्फ पड्डा रामगढ़ सहित टपूकड़ा, एनईबी, उद्योग नगर सहित अनेक थानों का वांछित अपराधी निकला. इसके खिलाफ अनेक थानों में पिछले 10 वर्षों में वाहन चोरी, लूट, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

Intro:अलवर । अलवर के रामगढ़ पुलिस ने अपने ही थाने का हिस्ट्रीशीटर को मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार के साथ गिरफतार किया है।
Body:रामगढ़ थाना अधिकारी भरत लाल महर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल पारिश देशमुख के निर्देश भगोड़े एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें आज मुखबिर से सूचना मिली कि रामगढ़ थाने का हिस्ट्रिसिटर आसमु उर्फ या आसम उर्फ पड्डा अलावडा के जंगल मे घूम रहा है । सूचना पर रामगढ़ थानाधिकारी भारत लाल महर अलवाड़ा चौकी इंचार्ज झम्मन मीना को भेजा। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उस संदिग्ध को पकड नाम पूछा। पूछने पर उसने अपना नाम आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा निवासी ओडेला बताया और तलाशी में एक अवैध देशी कट्टा मय कारतूस मिला।
Conclusion:पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच की तो आसमुउर्फ पड्डा रामगढ़ सहित टपूकड़ा,एनईबी,उधौग नगर सहित अनेक थानों का वांछित अपराधी निकला। इसके खिलाफ अनेक थानों में पिछले दस वर्षों में वाहन चोरी,लूट,चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

बाईट:----भरत लाल महर(रामगढ़ थाना अधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.