रामगढ़ (अलवर). जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. रामगढ़ थाना अधिकारी भरतलाल महर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल पारिश देशमुख के निर्देश पर भगोड़े और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके तहत गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा अलावड़ा के जंगल में घूम रहा है. सूचना पर उन्होंने अलवाड़ा चौकी इंचार्ज झम्मन मीणा को भेजा. पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ कर नाम पूछा. जिस पर उसने अपना नाम आसमु उर्फ आसम उर्फ पड्डा निवासी ओडेला बताया और तलाशी में एक अवैध देशी कट्टा मय कारतूस मिला.
पढ़ें: अजमेर पुलिस ने 3 साल से फरार बंदी को किया गिरफ्तार, काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच की तो आसमु उर्फ पड्डा रामगढ़ सहित टपूकड़ा, एनईबी, उद्योग नगर सहित अनेक थानों का वांछित अपराधी निकला. इसके खिलाफ अनेक थानों में पिछले 10 वर्षों में वाहन चोरी, लूट, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.