ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: रामगढ़ में भरे गए नामांकन, 43 ग्राम पंचायतों में 484 सरपंचों ने पेश की दावेदारी - rajathan panchayat election 2020

अलवर के रामगढ़ पंचायत समिति में मंगलवार पंच और सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. यहां 43 ग्राम पंचायतों में 484 सरपंचों ने अपनी दानेदारी पेश की.

अलवर लेटेस्ट हिंदी न्यूज, अलवर पंचायत चुनाव 2020, alwar panchayat elections 2020, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, rajathan panchayat election 2020, alwar ramgarh news
रामगढ़ पंचायत समिति में भरे गए नामांकन
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 3:50 PM IST

रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 484 उम्मीदवारों ने नामंकन भरे, जबकि पंचायतों के 465 पदों में पंच पद पर 1156 उम्मीदवारों ने नामांकन पेश किए.

रामगढ़ पंचायत समिति में भरे गए नामांकन

उपखंड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में 484 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश की. जिनमें से सबसे अधिक सरपंच पद के लिए 30 नामांकन डोली ग्राम पंचायत से भरे गए, जबकि सबसे कम नामांकन को खोहड़ा करमाली ग्राम पंचायत से भरे गए. रामगढ़ ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 15 वार्ड पंचों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.

यह भी पढ़ें- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन

एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद के लिए अलावड़ा से 11, बगड़ मेव से 10, बगड़ राजपूत से 8, बहाला से 10,बाम्बोली से 11, बेरा बास से 4, विजवा से 6, केसरोली से 8, चिड़ावा से 10, चोरोटी पहाड़ से 13, चोमा से 16, डाबरी से 8, ढ़ाडोली से 10, धनेटा घड़ी 15, दोहली से 30, हाजीपुर से 9,जातपुर से 9,खानपुर कालन से 8, खेड़ी से 21, खिलोरा से 9, खो से15, खोड़ाकरमाली 3, खुटेटा काला 5,ललामड़ी 14, मूनपुर 8, मिलकपुर 12,नंगली मेघा 5 नांगल टप्पा 7, मुबारिक 13, नंगला बंजीर का 11,निकच11, निवाली 8, नोगाव 11,पाटा 11 पिपरौली 20, रघुनाथगढ़ 7, रसगन 7 रामगढ़ 16, साडोली 12, सेथली 23, थेंगी का बास, 17 टिकरी 10 व ऊंटवाल से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.

रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 484 उम्मीदवारों ने नामंकन भरे, जबकि पंचायतों के 465 पदों में पंच पद पर 1156 उम्मीदवारों ने नामांकन पेश किए.

रामगढ़ पंचायत समिति में भरे गए नामांकन

उपखंड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में 484 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश की. जिनमें से सबसे अधिक सरपंच पद के लिए 30 नामांकन डोली ग्राम पंचायत से भरे गए, जबकि सबसे कम नामांकन को खोहड़ा करमाली ग्राम पंचायत से भरे गए. रामगढ़ ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 15 वार्ड पंचों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए.

यह भी पढ़ें- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन

एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद के लिए अलावड़ा से 11, बगड़ मेव से 10, बगड़ राजपूत से 8, बहाला से 10,बाम्बोली से 11, बेरा बास से 4, विजवा से 6, केसरोली से 8, चिड़ावा से 10, चोरोटी पहाड़ से 13, चोमा से 16, डाबरी से 8, ढ़ाडोली से 10, धनेटा घड़ी 15, दोहली से 30, हाजीपुर से 9,जातपुर से 9,खानपुर कालन से 8, खेड़ी से 21, खिलोरा से 9, खो से15, खोड़ाकरमाली 3, खुटेटा काला 5,ललामड़ी 14, मूनपुर 8, मिलकपुर 12,नंगली मेघा 5 नांगल टप्पा 7, मुबारिक 13, नंगला बंजीर का 11,निकच11, निवाली 8, नोगाव 11,पाटा 11 पिपरौली 20, रघुनाथगढ़ 7, रसगन 7 रामगढ़ 16, साडोली 12, सेथली 23, थेंगी का बास, 17 टिकरी 10 व ऊंटवाल से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.

Intro:रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 484 उम्मीदवारों ने नामंकन भरे। जबकि पंचायतों के 465 पदों में पंच पद पर 1156 उम्मीदवारों ने नामांकन पेश किए। Body:उपखंड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में 484 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश की।जिनमे से सबसे अधिक सरपंच पद के लिए 30 नामांकन डोली ग्राम पंचायत से भरे गए। जबकि सबसे कम नामांकन को खोहड़ा करमाली ग्राम पंचायत से भरे गए। रामगढ़ ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 15 वार्ड पंचों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।Conclusion:एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद के लिए अलावड़ा से 11,बगड़ मेव से 10, बगड़ राजपूत से 8, बहाला से 10,बाम्बोली से 11, बेरा बास से 4,विजवा से 6, केसरोली से 8, चिड़ावा से 10, चोरोटी पहाड़ से 13, चोमा से 16, डाबरी से 8, ढ़ाडोली से 10, धनेटा घड़ी 15, दोहली से 30, हाजीपुर से 9,जातपुर से 9,खानपुर कालन से 8,खेड़ी से 21, खिलोरा से 9, खो से15, खोड़ाकरमाली 3, खुटेटा काला 5,ललामड़ी 14, मूनपुर 8, मिलकपुर 12,नंगली मेघा 5 नांगल टप्पा 7, मुबारिक 13, नंगला बंजीर का 11,निकच11, निवाली 8, नोगाव 11,पाटा 11 पिपरौली 20, रघुनाथगढ़ 7, रसगन 7 रामगढ़ 16, साडोली 12, सेथली 23, थेँगी का बास, 17 टिकरी 10 व ऊँटवाल से 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन।

बाईट:---रेणु मीणा(रामगढ एसडीएम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.