बहरोड़ (अलवर). पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोयडा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने दिल्ली में हुई उपद्रव को लेकर बहरोड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो दो दिन पहले घटना हुई, उसके पीछे देश विरोधी ताकते हैं, उनके द्वारा ये आयोजित है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोयडा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने दिल्ली में हुई उपद्रव को लेकर बहरोड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में जो दो दिन पहले घटना हुई, उसके पीछे कुछ देश विरोधी ताकते हैं, उनके द्वारा ये आयोजित है. जैसा प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि कपड़ों के पहनावे से साफ दिखता है कि वो लोग कौन है. जामिया यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र इसमें गिरफ्तार नहीं हुआ. विरोधी पार्टियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा बसों में आग लगाई गई है, जबकि पुलिस वाले तो आग बुझा रहे थे. वो बाहर से आए असामाजिक तत्व हैं. ये ऑर्गनाइज्ड क्राइम है.
ये पढ़ेंः सीएए हिंसा के पीछे चरमपंथी संगठन सिमी व पीएफआई : खुफिया रिपोर्ट
साथ ही शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी ने भी कहा है कि इस बिल का 125 करोड़ देशवासियों से कोई लेना देना नहीं है. ना उनकी नागरिकता छीन रही है. देश मे करीब 23 लाख लोग पलायन करके शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. उनको नागरिकता देने की बात इस बिल में कही गई है. वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले वहां भी इसी तरह से पत्थरबाजी होने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि 370 हटाना, वहां के लिए अच्छा समाधान है. ये फैसला कश्मीरियों के हित में है.
वहां विकास की धारा बहेगी. वहां के बच्चे मुख्य धारा से जुड़ेंगे. आज कोई कश्मीर और पीओके को भारत से अलग करना चाहे तो वो कभी हो नहीं सकता. कश्मीर और पीओके भारत का हिस्सा है. 6 महीने में वहां एक भी आदमी नहीं मारा गया.
यह भी पढ़ें. राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद राजगढ़ पहुंचे देशबंधु शर्मा का जोरदार स्वाग
वहीं बहरोड़ में बढ़ते अपराध को लेकर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ये मेरी जन्मस्थली है. जब यहां के अपराध के बारे में सुनता हूं तो बड़ा दुख होता है. अपराध को लेकर प्रशासन को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बहरोड़ में बढ़ते अपराध के बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात करूंगा. जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे.