ETV Bharat / state

SI Recruitment Exam-2021 में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाने के बाद पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग करेगा अगली कार्यवाही - Ajmer hindi news

SI Recruitment Exam-2021 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेगा. साथ ही फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ाने वाले वीक्षक को सम्मानित करने की बात कही है.

SI Recruitment Exam-2021, RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:25 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित SI भर्ती परीक्षा-2021 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के प्रयास को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की सजगता और राजस्थान पुलिस की तत्परता ने नाकाम कर दिया गया. आयोग ने केंद्र के वीक्षक को सम्मानित करने की अनुशंसा की है. साथ ही पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्यवाही करने का हवाला दिया है.

बता दें कि जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र ध्रुव बाल निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करते फर्जी अभ्यर्थी (dummy candidate in SI Exam) पर संदेह हुआ. जिसके बाद वीक्षक की ओर से पूछताछ की गई. संतोषप्रद उत्तर नहीं दे पाने पर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को निरूद्ध करते हुए पुलिस को सूचित किया गया. जयपुर पुलिस की ओर से तत्परता से कार्यवाही करते हुए फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आयोग ने पुलिस प्रशासन से नकल कराने वाले गिरोह और फर्जी परीक्षार्थियों पर नकेल के लिए सजगता बरतने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : स्कूल व्याख्याता ने ऐसे बनाई डमी कैंडिडेट की गैंग, 1 की गिरफ्तारी ने खोल दिया पूरा राज, अब तक 6 दबोचे

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से संबंधित वीक्षक को दायित्वों के प्रति सजगता के लिए सम्मानित करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन को अनुशंषा भेजी जाएगी. प्रकरण में पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने और नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. पुलिस से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर आयोग की ओर से अगली कार्यवाही की जाएगी.

आयोग ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ओएमआर शीट और परीक्षा केंद्र की फोटो पर भी संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए संबंधित जिला प्रशासन और एसओजी से अनुरोध किया था. आयोग की ओर से सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित SI भर्ती परीक्षा-2021 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के प्रयास को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक की सजगता और राजस्थान पुलिस की तत्परता ने नाकाम कर दिया गया. आयोग ने केंद्र के वीक्षक को सम्मानित करने की अनुशंसा की है. साथ ही पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्यवाही करने का हवाला दिया है.

बता दें कि जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र ध्रुव बाल निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करते फर्जी अभ्यर्थी (dummy candidate in SI Exam) पर संदेह हुआ. जिसके बाद वीक्षक की ओर से पूछताछ की गई. संतोषप्रद उत्तर नहीं दे पाने पर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को निरूद्ध करते हुए पुलिस को सूचित किया गया. जयपुर पुलिस की ओर से तत्परता से कार्यवाही करते हुए फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आयोग ने पुलिस प्रशासन से नकल कराने वाले गिरोह और फर्जी परीक्षार्थियों पर नकेल के लिए सजगता बरतने का अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : स्कूल व्याख्याता ने ऐसे बनाई डमी कैंडिडेट की गैंग, 1 की गिरफ्तारी ने खोल दिया पूरा राज, अब तक 6 दबोचे

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से संबंधित वीक्षक को दायित्वों के प्रति सजगता के लिए सम्मानित करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन को अनुशंषा भेजी जाएगी. प्रकरण में पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने और नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. पुलिस से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर आयोग की ओर से अगली कार्यवाही की जाएगी.

आयोग ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ओएमआर शीट और परीक्षा केंद्र की फोटो पर भी संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए संबंधित जिला प्रशासन और एसओजी से अनुरोध किया था. आयोग की ओर से सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.