ETV Bharat / state

नवनिर्मित नगर पालिका भवन का हुआ लोकार्पण - अलवर की खबर

अलवर के राजगढ़ में सोमवार को नवनिर्मित नगर पालिका भवन का विधायक जौहरी लाल मीणा ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस मौके पर मीणा ने नगर पालिका को नगर परिषद बनाए जाने का भी आश्वासन दिया.

Newly built municipality building inaugurated, नवनिर्मित नगर पालिका भवन का लोकार्पण
नवनिर्मित नगर पालिका भवन का हुआ लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:45 PM IST

राजगढ़ (अलवर). कस्बे के गंगा बाग में एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित नगर पालिका भवन का विधायक जौहरी लाल मीणा ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस मौके पर मीणा ने कहा कि राजगढ़ के विकास के लिए सभी एक हैं, कोई पार्टी नहीं है.

राजगढ़ के विकास के लिए लोगों ने अगर इसी प्रकार सहयोग दिया, तो राजगढ़ के विकास में चार चांद लग जाएंगे. इस दौरान मीणा ने कहा कि राजगढ़ चिकित्सालय के विकास के लिए जिस प्रकार सभी लोग प्रयत्नशील हैं. चिकित्सालय का भवन काफी पुराना है. लंबे समय से आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था, नया भवन, डॉक्टर निवास की आवश्यकता है. ऐसे में इन सभी कमियों को शीघ्र पूरा करवाए जाएगा.

पढ़ेंः धौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत

इस मौके पर मीणा ने नगर पालिका को नगर परिषद बनाए जाने का भी आश्वासन दिया. ईओ अभय सिंह ने बताया कि एक करोड़ पचास लाख की लागत से निर्मित इस भवन में चेयरमैन, उपाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए 22 से अधिक कमरे हैं.

साथ ही एक बड़ा सभागार, जलपान कक्ष और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर लिफ्ट का भी प्रावधान है. भवन में पुरुष और महिला शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था दोनों तलों पर है. कार्यक्रम में इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर

विधायक जौहरी लाल मीणा ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मंच से कई बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की भी अपील की गई. इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती नजर नहीं आई.

राजगढ़ (अलवर). कस्बे के गंगा बाग में एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित नगर पालिका भवन का विधायक जौहरी लाल मीणा ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस मौके पर मीणा ने कहा कि राजगढ़ के विकास के लिए सभी एक हैं, कोई पार्टी नहीं है.

राजगढ़ के विकास के लिए लोगों ने अगर इसी प्रकार सहयोग दिया, तो राजगढ़ के विकास में चार चांद लग जाएंगे. इस दौरान मीणा ने कहा कि राजगढ़ चिकित्सालय के विकास के लिए जिस प्रकार सभी लोग प्रयत्नशील हैं. चिकित्सालय का भवन काफी पुराना है. लंबे समय से आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था, नया भवन, डॉक्टर निवास की आवश्यकता है. ऐसे में इन सभी कमियों को शीघ्र पूरा करवाए जाएगा.

पढ़ेंः धौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत

इस मौके पर मीणा ने नगर पालिका को नगर परिषद बनाए जाने का भी आश्वासन दिया. ईओ अभय सिंह ने बताया कि एक करोड़ पचास लाख की लागत से निर्मित इस भवन में चेयरमैन, उपाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए 22 से अधिक कमरे हैं.

साथ ही एक बड़ा सभागार, जलपान कक्ष और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर लिफ्ट का भी प्रावधान है. भवन में पुरुष और महिला शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था दोनों तलों पर है. कार्यक्रम में इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर

विधायक जौहरी लाल मीणा ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मंच से कई बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की भी अपील की गई. इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती नजर नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.