भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में एक नवजात बच्चे का शव मिलने सनसनी फैल गई. बच्चे का शव एक नाले के पास कचरे के ढेर में फेंका हुआ मिला.
जानकारी के अनुसार फूलबाग थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड के बाल वाटिका के पास कचरे के ढेर में नवजात का शव पड़ा था, जिसको सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में लिया.
ये पढ़ेंः Exclusive: विधानसभा सत्र में यह रहेगी भाजपा की रणनीति, सुनिए कटारिया की जुबानी...
वहीं शव के आस-पास जंगली कुत्ते बच्चे को अपना निवाला बनाने की फिराक में घूम रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने जंगली कुत्तों को वहां से हटाकर मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर भिवाड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया.
एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि नवजात को लेकर आस-पास के क्षेत्र से जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही नवजात के माता-पिता का पता लगाया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि करीब 10 दिन में भिवाड़ी में इस तरह की दूसरी वारदात है. 27 जनवरी को भी पुलिस को एक नवजात बच्ची का भूर्ण मिला था.