रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेरेबास के जंगल में झाड़ियों के पास 2 दिन की नवजात बच्ची कंबल में लिपटी मिली है. पुलिस ने नवजात को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. वहीं पुलिस आस पास के गांवों में सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बच्ची की मां का पता लगाने में जुटी है.
रामगढ़ थाने के एएसआई समुंदर सिंह मीणा ने बताया कि बेरेबासा इलाके के एक खेत में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना पर थाना अधिकारी राजपाल चौधरी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस बच्ची को लेकर रामगढ़ अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सा अधिकारी हसन अली व विश्वेंद्र गुर्जर ने नवजात शिशु की जांच की. जांच में बच्ची स्वस्थ्य मिली है. इस दौरान नवजात बच्ची को दूध भी पिलाया गया. वहीं, पुलिस घटना स्थल के आसपास गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए नवजात के मां का पता लगाने में जुटी है.
पढ़ें : पालना गृह में नवजात बच्ची को छोड़ फरार हुई कलियुगी मां, नवरात्रि में भी नहीं पसीजा दिल
गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंचे कई मां-बाप : गनीमत रही कि झाड़ियों के पास कोई आवारा जानवर नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस के मुताबिक बच्ची को नवजात शिशु गृह में दाखिला कराया जाएगा. साथ ही अगर मां की शिनाख्त होती है तो डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. वहीं नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर कई माता-पिता उसे अपनाने के लिए भी आगे आए हैं. कई माता-पिता अस्पताल पहुंचे और बच्ची को गोद लेने के लिए पुलिस के आगे गुहार भी लगाई.