अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की तरफ से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है. राजस्थान में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा बिना मास के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. प्रदेश के 8 शहर जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू फिर से लगाया गया है.
इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी स्टाफ में कटौती करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी तरफ 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होने वाले शादी समारोह को लेकर भी कई तरह की अफवाह चल रही हैं. ऐसे में लोग खासे परेशान हैं. लोगों ने कहा कि उन्होंने सभी तैयारियां कर ली हैं. लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं. ऐसे में सरकार एक बार फिर से कई तरह की बंदिश लगा रही है जिसके चलते आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें: ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
हालांकि, प्रशासन की तरफ से लगातार शादी समारोह में 100 या 250 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग में मांस का उपयोग करने, थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉश जैसी व्यवस्था सुचारू रूप से रखने की बात कही जा रही है. साथ ही कहा गया है कि मैरिज गार्डन की अधिकतम क्षमता के 50 प्रतिशत तक लोग कार्यक्रम में आ सकते हैं. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई सटीक जानकारी जारी नहीं की गई है. फिलहाल लोगों में कोरोना को लेकर जारी की गई सरकारी गाइडलाइंस को लेकर कन्फ्यूजन हैं. दूसरी तरफ देवउठनी एकादशी के चलते बाजारों में भीड़ भी नजर आ रही है. लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है।.ऐसे में कहीं ना कहीं कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.