रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ उपखण्ड के नौगांवा पुलिस थानाक्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्ची के पिता ने पड़ोसी युवक के खिलाफ थाना नौगांवा में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पढे़ं: कोटा: इटावा में 25 साल के युवक ने की आत्महत्या
पुलिस ने बच्ची का रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है. जहां पीड़ित बच्ची के बयान दर्ज किए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल का मौका मुआयना करने के लिए डीएसपी ओम प्रकाश मीणा पहुंचे.
बच्ची के पिता ने रिपोर्ट में कहा "1 जून की सुबह वह किसी कार्य से घर से बाहर चला गया था. इस दौरान उसकी पत्नी जंगल में लकड़ी लेने चली गई थी. घर में 10 साल का बेटा और 8 साल की बेटी अकेली थी. इस बीच पड़ोसी युवक दीवार कूदकर घर में घुस गया. आरोपी ने बेटे को पीटकर घर से भगा दिया और बेटी को रसोई में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. थोड़ी देर बाद जब भतीजा आया तो उसे देखकर आरोपी मौके से भाग गया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करते हुए जांच तेज कर दी है.