अलवर. नीमराणा कस्बे में देर रात शराब ठेके पर पुलिस टीम ने सादी वर्दी में कार्रवाई कर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान शराब बेच रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. शराब ठेकेदार व तीनों आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है.
आबकारी निरीक्षक लोकेश यादव ने बताया कि देर रात कस्बे के विजयबाग शराब ठेके पर सोमवार देर रात्रि को शराब बेची जा रही थी. शराब ठेके के अंदर तीन व्यक्ति अंदर से माल की सप्लाई कर बेच रहे थे. बाहर शराब ठेके पर ताले लगे हुए थे. एएसपी के निर्देश पर पर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई रविंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अशोक यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. ठेके पर पहुंच आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार को सूचित किया और ताला खुलवाया. तीन व्यक्ति उसमें से निकले, जो शराब बेच रहे थे.
इनमें सेल्समैन भूप सिंह यादव पुत्र रतनसिंह निवासी गंडाला, करण सिंह यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी जैलदार की ढाणी तन दौलतसिंहपुरा और जनकराम मीणा पुत्र फुलाराम निवासी लालपुरा बानसूर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार यादव ने शराब ठेकेदार द्वारा शराब बेचने की समय सीमा के बाद बेचने का मामला आबकारी अधिनियम 58 सी के तहत दर्ज किया गया है.