बानसूर (अलवर). राजस्थान सरकार की राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन की टीम ने गुरुवार को बानसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किया.
जिसमें डॉ. वेद प्रकाश शर्मा और डॉ. नावेद अख्तर ने बानसूर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई देखकर उनके कार्य को सराहा गया. डॉ. वेद ने बताया कि बानसूर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलवर जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पहले भी राज्य स्तरीय पुरस्कार में पुरस्कृत हो चुका है.
पढ़ें- चूरू में युवक की पीट-पीटकर हत्या
साथ ही राष्ट्रीय गुणवत्ता के तहत बानसूर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता है, तो बानसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कृत किया जाएगा और पुरस्कृत राशि दी जाएगी.
जिसका उपयोग बानसूर सीएचसी में मरीजों को और बेहतर सुविधा प्रदान हो सके. जयपुर से आए स्वास्थ्य टीम ने बानसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई, मरीजों की भर्ती की व्यवस्था, निशुल्क जांच और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया.
पढ़ें- राजसमंद: नाथद्वारा के लाल बाजार में फिर हुई चोरी की वारदात, 5 दुकानों के ताले टूटे
इस दौरान टीम ने अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली. जिस पर मरीजों ने राजस्थान सरकार द्वारा आई मेडिकल टीम को संतोषजनक जवाब दिया.
डॉ. वेद प्रकाश और डॉ. नावेद अख्तर ने अस्पताल में और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिए. वहीं, अस्पताल परिसर में एक स्थाई पार्किंग व्यवस्था करवाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए.
इस मौके पर बानसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर भूरा सिंह गुर्जर, धारा सिंह, हेमंत, भूप सिंह, अजय सैनी सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.