बहरोड़ (अलवर). नीमराणा थाने के खोहर गांव में एक विवाहिता का पति और ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा हत्या के बाद शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मेडीकल बोर्ड से शाहजहांपुर पोस्टमार्टम करवा कर शव पारीजनों को सुपुर्द कर दिया है.
दरअसल, कमरे की दीवारों में खून लगे होने से हत्या का राज खुल गया. ग्रामीणों ने बताया कि रात को किसी बात को लेकर परिवार में लड़ाई-झगड़ा हो रहा था, जिसकी सूचना सुबह पुलिस को दी गई. वहीं, डीएसपी (बहरोड़) रामजीलाल चौधरी ने बताया कि खोहर गांव निवासी मनोज देवी की हत्या उसके पति राजेश और परिवार के अन्य लोगों ने देर रात आपसी झगड़े के दौरान हुई मारपीट के दौरान मनोज देवी के सिर में गहरी चोट लग गई.
जिसके बाद उसकी मौत होने पर उसके शव को पंखे से लटका दिया और सुसाइड का रूप देने की कोशिस की गई. मौके पर एफएसएल की टीम ने दीवारों पर जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस ने आरोपी पति, जेठ, सास और जेठानी को हिरासत में ले लिया है. मृतका के दो बच्चे हैं. मृतका के पीहर पक्ष ने पति, जेठ, ससुर, सास और जेठानी पर हत्या करके शव लटकाने का मामला दर्ज करवाया है.