अलवर. रीट परीक्षा से पहले बहरोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. रीट परीक्षा में सेलेक्शन कराने के नाम से 11 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करते हुए युवक को पकड़ा है.
पढ़ें. REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें
नीमराणा एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर रीट परीक्षा में सेलेक्शन कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला संज्ञान में आया था. जिस पर टीम गठित कर आरोपी विजय पुत्र बलबीर निवासी भगवाड़ी थाना बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से पुलिस ने 11 लाख 10 हजार की नकदी बरामद की है.
आरोपी के घर से आवश्यक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. युवक को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.