मुंडावर (अलवर). पंचायती राज चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. इस दौरान जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
विधायक ने कहा कि मुण्डावर व नीमराणा दोनों पंचायत समिति में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा का बोर्ड बनेगा. टिकट वितरण को लेकर विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर जिताऊ प्रत्याशी को ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा.
पढ़ें: दोस्ती करने के लिए महिला के घर भेजी बजरी की ट्रॉली, ऑडियो वायरल होने के बाद थानेदार निलंबित
पशुपालकों को स्वच्छता प्रोत्साहन राशि का वितरण...
ग्राम पंचायत बल्लुवास के गांव गोलाहेड़ा में दूध उत्पादक समिति ने पशुपालकों के बीच स्वच्छता प्रोत्साहन राशि का वितरण किया. सरस डेयरी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में स्वच्छता प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में सरपंच कांता रामपाल यादव मुख्य अतिथि थे. समारोह में समिति के पशुपालकों को स्वच्छता प्रोत्साहन राशि, बाल्टियां व स्टील के केन का वितरण किया गया. इस मौके पर वक्ताओं में कहा कि राजस्थान राज्य दूध उत्पादन में अग्रणी है.
कार्यक्रम में किसानों को गुणवत्तापूर्ण दूध उत्पादन की विस्तृत जानकारी दी गई. सरस डेयरी के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों के दूध उत्पादन का उचित कीमत पर संग्रहण हेतु हम संकल्पित है. वहीं समय-समय पर किसानों के प्रोत्साहन हेतु सामग्री मुहैया कराई जाती है. किसानों को पशुओं का टीकाकरण, पशु आहार, कीड़ा की दवा, खाद्य संतुलन की जानकारी दी गई.