बानसूर (अलवर). बानसूर में करीब एक दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों की अचानक मौत हो गयी. लगातार एक के बाद एक जानवरों की मौत होने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पशु चिकित्सक टीम और बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि भेड़-बकरियां सब्जी बाड़ी से चरकर वापस आ रही थी अचानक लगातार भेड़ बकरियों की मौत होने पर भेड़ पालक मायूस हो गए. सूचना के बाद हल्का पटवारी को मौके पर बुलाया गया. पशु चिकित्सक नरेश ने बताया कि सब्जी की बाड़ियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया था और भेड़-बकरियां उनके पत्ते खाकर एक के बाद एक मर गई. स्थानीय निवासी जय सिंह सैनी ने तत्परता दिखाते हुए भेड़-बकरी की मौत की सूचना पशु चिकित्सक और प्रशासन को दी.
पशु चिकित्सक डॉ. नरेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर बची हुई भेड़-बकरियों का इलाज किया सूचना पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर भेड़-पालकों को आश्वासन दिया और कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.