भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके की एक मोबाइल शॉप में लाखों के आईफोन और स्मार्टफोन की चोरी हो गई. शातिर चोर दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए. लेकिन एक CCTV में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई.
भिवाड़ी में निजी कॉलोनी प्रबंधन पर हजारों रुपये का मेंटेनेंस दिए जाने के बाद भी इस प्रकार की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया. मौके पर पहुंचे भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या, पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत सहित भिवाड़ी फूलबाग थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी जुटाई. वहीं मकान मालिक ने बताया कि उन्हें वारदात की जानकारी सुबह दुकान खोलने के समय मिली. दुकान जब खोली गई तो अस्त-व्यस्त पड़े खाली डिब्बे मिले.
यह भी पढ़ें. दिनदहाड़े लूट : अनाज व्यवसाई से बदमाशों ने कहा- रुपए क्यों नहीं दे रहे हो...फिर छीन ले गए 25 लाख से भरा बैग
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि 48 आईफोन, 18 सैमसंग, 2 MI, 3 वीवो, 3 एपल की घड़ियां, 1 आईपैड और हेडफोन चोरी हुआ हैं. साथ में शॉप में रखे करीब 65 हजार रुपए भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. उधर, दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए. लेकिन घटना एक अन्य कैमरे में कैद हो गई है. चोरी हुए मोबाइलों की मार्केट कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं चोरी की घटना से एक बार फिर से पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं.