भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में फूलबाग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने मोबाइल को पहले ही बरामद कर लिया था. यह घटना बीते साल दिसंबर 2020 की है.
फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया, मामला 5 दिसंबर 2020 का है, जिसमें परिवादी ने फूलबाग थाने पहुंच मामले की लिखित रिपोर्ट पेश की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए फूलबाग थाना ने मोबाइल पहले ही बरामद कर लिया था और आरोपी अभी तक फरार चल रहा था. ऐसे में शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देते हुए मुख्य आरोपी ताहिर निवासी बिलाहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: अलवर: किशनगढ़बास में 3 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी कई घटनाओं का राज खोल सकता है. मामले में फूलबाग थाने में एक बड़ा बवाल भी सामने आ चुका है, जिस पर अभी कार्रवाई जारी है. बहरहाल, आरोपी से अभी से पूछताछ जारी है. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया, मोबाइल पूर्व में आशिफ से बरामद कर लिया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद फूलबाग थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है.