अलवर. जिले में मॉब लिंचिंग और गौ तस्करी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बड़ौदामेव कस्बे में तेल मिल के पास रात के समय लोगों ने गाय ले जाते हुए गौ तस्करों को पकड़ा. इसमें एक तस्कर लोगों के हत्थे चढ़ा गया, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए. लोगों को उनके पास से 4 गौ वंश भी मिले हैं.
इस मामले में पुलिस ने दो तस्कर रुजदार और सबउद्दीन के खिलाफ गौ तस्करी का मामला दर्ज किया है. लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तस्करों का वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इसमें तस्कर रोजगार और पिल्ला गाय लेकर जाने और बेचने की बात कहता हुआ नजर आ रहा था.
पढ़ें. गीतानंद शिशु अस्पताल: चिकित्सा कर्मियों और नर्सिंग कर्मियों का हड़ताल छठवें दिन भी जारी
इसमें मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज होना चाहिए था, जबकि अलवर पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया है. वहीं तस्करी के आरोप में तस्करों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया, कि वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की सूचना मिली थी. वीडियो के बाद लोगों से पूछताछ के आधार पर मारपीट और गौ तस्करी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.