ETV Bharat / state

मुंडावर विधायक ने की जन सुनवाई, बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचाने के मामले पर लाइन मैन का तबादला

अलवर के मुंडावर में विधायक मंजीत चौधरी ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम रखा. जिसमें विधायक ने जनता की समस्याओं को अधिकारियों के साथ सुना और मौके पर समस्या के हल के आदेश दिए.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:14 PM IST

alwar News, MLA Manjit Choudhary, पीडब्ल्यूडी, अलवर न्यूज

मुंडावर (अलवर). जिले के कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में विधायक मंजीत चौधरी ने उपखंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ने जन सुनवाई भी की. लेकिन जन सुनवाई में लोगों के कम पहुंचने और समस्याओं का समाधान समय पर नहीं करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.

मुंडावर में विधायक मंजीत चौधरी ने की जनसुनवाई

बता दें कि विधायक ने समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए. जिससे आगे से होने वाली जन सुनवाई की सूचना अधिक लोगों तक पहुंच सके. साथ ही अधिक से अधिक लोग जन सुनवाई में पहुंचे, इस बात का अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. जन सुनवाई में चिरुणी के ग्रामीणों ने लाइन मैन द्वारा बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की. जिस पर विधायक चौधरी ने लाइन मैन का तबादला करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

विधायक चौधरी ने बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में किसानों को बिजली की अधिक आवश्यकता रहेगी. इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या बिजली को लेकर नहीं आनी चाहिए. नए कनेक्शनों के लिए सभी सामान एक साथ दिए जाए और कोई भी किसान विद्युत निगम में सामान के लिए चक्कर नहीं काटे. इस बात का विद्युत निगम के अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें.

बेहरोज के ग्रामीणों ने एक साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित गौरव पथ के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने के कारण मुख्य रास्ते पर गंदगी और कीचड़ भरे होने, गंदा पानी घरों में जाने की समस्या के बारे में विधायक से शिकायत की. जिस पर विधायक ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढे़ं. बहरोड़ किसान प्रशिक्षण केंद्र में पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन

जन सुनवाई में विधायक ने कहा कि जो पंचायतें सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में शिथिलता बरत रही है, भ्रष्टाचार कर रही है. उनके खिलाफ जांच करवाई जाएगी. साथ ही अधूरे कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण करवाए जाने और स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करवाए जाने का निर्देश दिया गया.

विधायक ने कहा कि किसी भी प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जन सुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई.

मुंडावर (अलवर). जिले के कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में विधायक मंजीत चौधरी ने उपखंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ने जन सुनवाई भी की. लेकिन जन सुनवाई में लोगों के कम पहुंचने और समस्याओं का समाधान समय पर नहीं करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.

मुंडावर में विधायक मंजीत चौधरी ने की जनसुनवाई

बता दें कि विधायक ने समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए. जिससे आगे से होने वाली जन सुनवाई की सूचना अधिक लोगों तक पहुंच सके. साथ ही अधिक से अधिक लोग जन सुनवाई में पहुंचे, इस बात का अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. जन सुनवाई में चिरुणी के ग्रामीणों ने लाइन मैन द्वारा बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की. जिस पर विधायक चौधरी ने लाइन मैन का तबादला करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

विधायक चौधरी ने बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में किसानों को बिजली की अधिक आवश्यकता रहेगी. इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या बिजली को लेकर नहीं आनी चाहिए. नए कनेक्शनों के लिए सभी सामान एक साथ दिए जाए और कोई भी किसान विद्युत निगम में सामान के लिए चक्कर नहीं काटे. इस बात का विद्युत निगम के अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें.

बेहरोज के ग्रामीणों ने एक साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित गौरव पथ के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने के कारण मुख्य रास्ते पर गंदगी और कीचड़ भरे होने, गंदा पानी घरों में जाने की समस्या के बारे में विधायक से शिकायत की. जिस पर विधायक ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढे़ं. बहरोड़ किसान प्रशिक्षण केंद्र में पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन

जन सुनवाई में विधायक ने कहा कि जो पंचायतें सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में शिथिलता बरत रही है, भ्रष्टाचार कर रही है. उनके खिलाफ जांच करवाई जाएगी. साथ ही अधूरे कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण करवाए जाने और स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करवाए जाने का निर्देश दिया गया.

विधायक ने कहा कि किसी भी प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जन सुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई.

Intro:Body:अधिकारियों की अनदेखी के कारण जनसुनवाई में नहीं पहुंचे लोग।
विधायक मंजीत चौधरी ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को लगाई लताड़।
मुंडावर (अलवर)। कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में विधायक मंजीत चौधरी ने उपखंड स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली, यहां जनसुनवाई की। लेकिन जनसुनवाई में लोगों के कम पहुंचने एवं समस्याओं का समाधान समय पर नहीं करने को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई। आगे से होने वाली जनसुनवाई की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और अधिक से अधिक लोग जनसुनवाई में पहुंचे इस बात का अधिकारियों को विशेष रुप से ध्यान रखने के निर्देश दिए, जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई। गांव चिरुणी के लोगों ने लाइनमैन द्वारा बीजली बिल समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की, जिस पर विधायक चौधरी ने लाइनमैन का तबादला करने को कहा एवं बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में किसानों को बिजली की अधिक आवश्यकता रहेगी, इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या बिजली को लेकर नहीं आनी चाहिए। नए कनेक्शनों के लिए सभी सामान एक साथ दिए जाएं और कोई भी किसान विद्युत निगम में सामान के लिए चक्कर नहीं काटे। इस बात का विद्युत निगम के अधिकारी विशेष रुप से ध्यान रखें।
बेहरोज गांव में एक साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित गौरव पथ के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने के कारण मुख्य रास्ते पर गंदगी व कीचड़ भरे होने व गंदा पानी घरों में जाने की समस्या के बारे में विधायक को कहा, जिस पर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करने व सडक़ों की मरम्मत के कार्य शीघ्र शुरू हो, इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विधायक चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ मरम्मत के लिए जो भी कार्य के टेंडर किए गए हैं, वे शीघ्र शुरू करवाया जाए। जो कार्य चल रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और पेच वर्क किए जाएं और सडक़ मरम्मत करवाई जाए।
कार्य में शिथिलता पर होगी कार्रवाई, जनसुनवाई में कहा कि जो पंचायतें सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में शिथिलता बरत रही है, भ्रष्टाचार कर रही है। उनके खिलाफ जांच करवाई जाएगी। अधूरे कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण करवाया जाए। स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करवाया जाए। कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नए कार्यों के प्रस्ताव लिया जाए। किसी भी प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अधिकारी कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें और किसी भी मामले में शिथिलता नहीं बरतें। विधायक मंजीत चौधरी ने मुंडावर, गांधीनगर, रसगन सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल समस्या को लेकर कहा कि उपखंड क्षेत्र में पेयजल को लेकर लाखों की पेयजल योजना स्वीकृत कर दी गई है। जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधी समस्या नहीं रहेगी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, बीसीएमओ डर. बाबूलाल गोठवाल, प्रोग्रामर अजय यादव, एईएन जलदाय विभाग चंद्रशेखर, एईएन विद्युत विभाग ओपी अग्रवाल, जेईएन मुकेश चावला, बीएसओ प्रीति यादव, जगदीश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंताराम, नीरज पंडित, प्रधान सीमाईश्वर सिंह यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष रामपाल यादव, सरपंच चेतराम यादव, सरपंच राजकुमार, मगनलाल खंडेलवाल सहित उपखंड स्तरीय अधिकारि, कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।Conclusion:विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे जनता की समस्याओं को अधिकारियों के साथ सुना और मोके पर ही निस्तारण करने के प्रयास किए गए।
वहीं कार्यक्रम में फरियादियों के कम संख्या में पहुंचने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा दो लोंगो द्वारा मिलकर किसी को पीटा जाए, उसे मॉब लिंचिंग माना गया है, जनसुनवाई में पचास-सौ लोग तो पहुंचे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.