बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के मोल्हडिया गांव में बने प्राइवेट कंपनी के एटीएम को आधा दर्जन बदमाश उखाड़ कर ले गए. एटीएम के अंदर 12 लाख 70 हजार रुपये बताए जा रहे है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
नीमराना थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि शनिवार देर रात गस्त के दौरान नीमराना के मोल्हडिया गांव में एटीएम उखड़ा देखा गया. जिसके बाद नाकेबंदी की गई. साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. जहां सीसीटीवी में एक सफेद कलर की स्कोर्पियों गाड़ी दिखाई दी. जिसमें आधा दर्जन बदमाश मौजूद थे.
पढ़ें- सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा
कंपनी कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि एटीएम में 12 लाख 70 हजार रुपये थे. पुलिस ने आधा दर्जन टीमें बनाकर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई हैं. जल्द ही एटीएम लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि तीन महीने पहले भी नीमराना कस्बे से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी लूट लिया गया था, लेकिन आज तक पुलिस खुलासा नही कर पाई है.