अलवर. जिले के भगत सिंह चौराहे के पास ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को बदमाशों ने बुधवार देर रात तोड़ने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में पत्रकार मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे. इस दौरान बैंक के अधिकारियों और गार्ड ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और ईटीवी भारत के कैमरे को धक्का देकर बंद कराने का प्रयास किया गया.
अलवर में एटीएम टूटने और एटीएम तोड़ने के प्रयास की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं हाल ही में बुधवार रात भगत सिंह चौराहे के पास ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों को इसमें सफलता नहीं मिली.
मामले की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. एटीएम टूटने की जानकारी जैसे ही पत्रकारों को मिली, तो शहर के विभिन्न पत्रकार मीडिया कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान एटीएम की वीडियो बनाते हुए वहां मौजूद बैंक के अधिकारियों ने ईटीवी भारत के कैमरे को बंद कराया और पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की.
यह भी पढ़ें- अलवरः चुनाव परिणाम के बाद खूनी संघर्ष, 6 महिला सहित 1 दर्जन लोग घायल
इतना ही नहीं इस पूरे मामले पर बैंक के अधिकारी पर्दा डालते हुए नजर आए. इस मामले पर कवरेज को लेकर टिप्पणी की देख लेने तक की धमकी दी. इस पूरे मामले को बैंक के अधिकारी दबा रहे हैं. तो वहीं इस पूरे मामले में बैंक के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी सामने आ रही है.
दरअसल एटीएम के कैमरे खराब होने की सूचना मिली है व कई तरह की अन्य अनियमितताएं भी सामने आई है. इसलिए इस पूरे मामले पर बैंक के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. मीडिया से बचते हुए मामले को दबाने में लगे हुए हैं.