ETV Bharat / state

Alwar Crime : जिला पार्षद के घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, खौफ में क्षेत्रवासी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Miscreants opened fire in Bansur

बानसूर में जिला पार्षद के घर में घुसकर बदमाशों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही इलाके में खौफ का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Miscreants opened fire in Bansur
Miscreants opened fire in Bansur
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 2:19 PM IST

घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग

अलवर. जिले के बानसूर में फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कस्बे के हरसोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मुगलपुर में मंगलवार रात को तीन बाइक सवार बदमाशों ने जिला पार्षद पूरण सिंह गुर्जर के घर में घुसकर गोलियां चलाई. साथ ही वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया गया कि आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की थी. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हरसौरा पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोल बरामद किए हैं. फिलहाल एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन की जा रही है.

घटना को लेकर जिला पार्षद ने कहा कि जब एक पार्षद ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा को भलीभांति समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है. दरअसल, बानसूर क्षेत्र में लगातार फायरिंग की घटना हो रही है, जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है. यही वजह है कि यहां के बाशिंदे खौफजदा हैं.

इसे भी पढ़ें - Alwar Crime : बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

नहीं थम रही फायरिंग की घटनाएं - गौर हो कि बीते 30 दिनों में क्षेत्र में दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. पहला वाकया बीते 27 जुलाई का है. इलाके के एक होलसेल किराना व्यापारी से बदमाशों ने बतौर रंगदारी 50 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन पैसे न देने की सूरत में आरोपियों ने व्यापारी पर फायरिंग की थी. उक्त मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और शेष अब भी फरार हैं. वहीं, दूसरी घटना 6 अगस्त की है. बानसूर के बालावास रोड पर शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. घटना के दौरान पहले बदमाशों ने शराब ठेकेदार की बाइक को टक्कर मारी और फिर उस पर फायरिंग की थी. हालांकि, ठेकेदार किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रहा और उसकी जान बच गई थी.

घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग

अलवर. जिले के बानसूर में फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कस्बे के हरसोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मुगलपुर में मंगलवार रात को तीन बाइक सवार बदमाशों ने जिला पार्षद पूरण सिंह गुर्जर के घर में घुसकर गोलियां चलाई. साथ ही वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया गया कि आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की थी. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हरसौरा पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोल बरामद किए हैं. फिलहाल एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन की जा रही है.

घटना को लेकर जिला पार्षद ने कहा कि जब एक पार्षद ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा को भलीभांति समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है. दरअसल, बानसूर क्षेत्र में लगातार फायरिंग की घटना हो रही है, जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है. यही वजह है कि यहां के बाशिंदे खौफजदा हैं.

इसे भी पढ़ें - Alwar Crime : बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

नहीं थम रही फायरिंग की घटनाएं - गौर हो कि बीते 30 दिनों में क्षेत्र में दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. पहला वाकया बीते 27 जुलाई का है. इलाके के एक होलसेल किराना व्यापारी से बदमाशों ने बतौर रंगदारी 50 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन पैसे न देने की सूरत में आरोपियों ने व्यापारी पर फायरिंग की थी. उक्त मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और शेष अब भी फरार हैं. वहीं, दूसरी घटना 6 अगस्त की है. बानसूर के बालावास रोड पर शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. घटना के दौरान पहले बदमाशों ने शराब ठेकेदार की बाइक को टक्कर मारी और फिर उस पर फायरिंग की थी. हालांकि, ठेकेदार किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रहा और उसकी जान बच गई थी.

Last Updated : Aug 16, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.