भिवाड़ी (अलवर). तिजारा कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने एक कंपाउंडर के घर में घुसकर देसी कट्टे के बल पर करीब 5 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. बदमाश कंपाउंडर के घर पेट में दर्द का बहाना बनाकर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 20 के निजी कंपाउंडर राजू खान के घर पर करीब 11: 15 पर दो बाइक पर सवार होकर पांच अज्ञात बदमाश आए. बदमाश हथियारों से लैस थे. बदमाश पेट में दर्द होने के बहाने से घर में घुस गए और कंपाउंडर से संदूक की चाबी मांगी. 2 बदमाशों ने कंपाउंडर राजू के परिवार को भी गन प्वाइंट पर ले लिया और धमकाया कि बताओ संदूक की चाबी कहां है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बदमाशों को चाबी दे दी. जिसके बाद आरोपियों ने संदूक में रखे करीब 5 लाख 40 हजार नकदी लूटी और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. भीनमाल: न्यायालय में पेश किया गया आरोपी, लूट की गई राशि बरामद
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया डीएसपी कुशाल सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात की जानकारी ली. डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया है कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और कड़ी नाकाबंदी करवाई गई. अभी तक अज्ञात बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी टोल प्लाजा पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर अट्ठारह हजार नगदी फरार हो गए थे लेकिन उसका भी आज तक तिजारा पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. धौलपुर : बाड़ी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाने टीम गठित की गई है. लूट का शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा.