बानसूर (अलवर). जिले में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात को आपसी रंजिश को लेकर एक शराब के ठेके पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. आतंक फैलाने के मकसद के आए बदमाशों ने पहले थार गाड़ी से ठेके का शटर तोड़ा, फिर उसको दुकान के अंदर तक घुसा दी. लेकिन गनीमत रही कि, ठेके के अंदर सो रहा एक सेल्समैन बाल-बाल बच गया.
वारदात के बारे में सेल्समैन ने बताया कि, ठेके के अंदर गाड़ी घुसाने के बाद जाते समय बदमाशों ने फायरिंग भी की. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाश जब भागने लगे तो उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी रोड से नीचे उतरकर पलट गई. इस हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई. जिससे वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
वहीं, शराब ठेके के कर्मचारियों ने इसकी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बहरोड़ से दमकल गाड़ी बुलाकर गाड़ी में लगी आग को बुझवाया.
ये भी पढ़ेंः अलवर: बानसूर में डॉक्टर को APO करने का मामला, लोगों ने विधायक के खिलाफ जताया आक्रोश
बताया जा रहा है कि, शराब के ठेके में पार्टनरशिप नहीं होने पर आए बदमाशों ने इसी रंजिश को लेकर तोड़फोड़ की है. बदमाश और शराब के ठेके के मालिक के बीच काफी से पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा है. लेकिन इस घटना से बानसूर पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं.