बहरोड़ (अलवर). नीमराणा में एक किन्नर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
नीमराणा थाने में दर्ज मामले में किन्नर ने बताया कि उसे फोन कॉल के जरिए धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. रिपोर्ट में बताया कि उससे तीन दिन में रुपए मांगे गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
यह भी पढ़ें. सीकरः दांतारामगढ़ पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 महीने से था फरार
बता दें कि 30 अगस्त को जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक ओमप्रकाश को माधोसिंहपुरा निवासी युवराज टाइगर व उसके साथी ने दो दिन में बीस लाख रुपए की रंगदारी को लेकर धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने व्यवसायी को धमकी देने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था.