अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारे के समीप हिस्ट्रीशीटर महेंद्र चौधरी उर्फ मच्छू ने शुक्रवार रात को फायरिंग की. फायरिंग से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है. फायरिंग की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. आए दिन बदमाश लूटपाट की वरदात को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही लोगों को डरा कर वसूली करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. कई घटनाओं में बदमाश सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुए हैं लेकिन उसके बाद भी पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. पुलिस केवल खानापूर्ति करने में लगी है.
यह भी पढ़ें. खाकी हुई बदनाम: अगवा करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला, SHO सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हिस्ट्रीशीटर महेंद्र चौधरी उर्फ मच्छू ने शुक्रवार रात को फायरिंग की. फायरिंग से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है. मच्छू चौधरी ने शराब के नशे में फायरिंग की. क्षेत्र में लगे टीवी कैमरे में बदमाश 12 बोर बंदूक से दो राउंड फायर करता हुआ नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले भी 8 से 10 बदमाशों ने हथियार के बल पर एक घर में घुसकर लूटपाट करने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों को सफलता नहीं मिली.
लोगों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सिटी सीओ विनोद कुमार पहुंचे. पुलिस ने बताया कि महेंद्र चौधरी पर पूर्व में भी धमकाने और वसूली करने और फायरिंग करने के कई मुकदमे दर्ज हैं.
2 सप्ताह पहले भी एनईबी थाने में एक परिवार को डराने और धमकाने का एक मामला सामने आया था लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में बंदूक लेकर जाते हुए बदमाश कैद हुआ है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.