बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में एक नाबालिग केटीएम बाइक की डिमांड करते हुए मोबाइल टावर पर (Minor Boy climb atop Mobile tower in Alwar) चढ़ गया. नाबालिग के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी समझाइश करते रहे, लेकिन नाबालिग नहीं माना. बाद में ड्रोन कैमरे के जरिए उसकी पहचान की गई. इसके बाद वह नीचे उतरा. उसे पुलिस अपने साथ थाने ले गई.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग परिजनों से केटीएम बाइक लेने की डिमांड कर रहा था. इसी कारण मोबाइल टावर पर चढ़ गया. नाबालिग के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर पहुंचे बानसूर पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाखड़ ने नाबालिग को मोबाइल टावर से नीचे उतरने के लिए समझाइश की. लेकिन वह नहीं माना. इस बीच नीचे मौजूद भीड़ ने भी कई बार आवाज लगाकर नाबालिग से नीचे उतरने की गुहार लगाई. काफी जद्दोजहद के बाद बानसूर पुलिस तथा नगर पालिका प्रशासन मौके पर ड्रोन कैमरा मंगवाकर टावर पर चढ़े नाबालिग की पहचान की.
पढ़ें. मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, गरीबी दूर करने की मांग पर अड़ा...देखें वीडियो
वहीं ड्रोन कैमरा उड़ता देखकर नाबालिग मोबाइल टावर से नीचे उतरा. नीचे उतरते ही नाबालिग को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया और पुलिस थाने लेकर गई. बताया जा रहा है कि फतेहपुर गांव का रहने वाला नाबालिग बच्चा कक्षा 8 में पढ़ता है. इससे पहले यह नाबालिग गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल पर भी चढ़ चुका है. पुलिस थाने मे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.