अलवर. जिले में अवैध खनन लगातार जारी है. खनन विभाग को बीते कुछ दिनों से बजरी व पत्थर के अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इस पर खनन विभाग के जांच दल ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए एक बजरी और पत्थर के ट्रैक्टर को पकड़ा. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही दोनों आरोपियों पर लाखों का जुर्माना भी लगाया गया है.
अलवर में खुलेआम अवैध खनन होता है. जिले में खनन माफिया बेकाबू हैं. कई बार पुलिस और खनन विभाग की टीम पर भी खनन माफिया हमला कर चुके हैं. खनन विभाग को कुछ दिनों से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. इस पर खनन विभाग की टीम ने जिले में कई जगह पर जांच पड़ताल की. इस दौरान घेगोली मोड़ पर पत्थर से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया. इसके अलावा लोहिया तिबारा पर बजरी से भरा हुआ एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. दोनों ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है.
इनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई गई है. पत्थर से भरे ट्रैक्टर कि चालक दीनू पुत्र होशियार उम्र 35 वर्ष निवासी घेगोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बजरी के ट्रैक्टर के चालक आरिफ पुत्र अहमद निवासी खोदरा किशनगढ़ बास को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें. अलवरः दीपावली पर आतिशबाजी के लिए नए एक्सपेरिमेंट करना चार युवकों को भारी, बुरी तरह झुलसे
अलवर खनिज अभियंता केसी गोयल ने बताया की पत्थर से भरे ट्रैक्टर पर 27 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा बजरी से भरे ट्रैक्टर पर दो लाख 27 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह पूरी कार्रवाई खनन विभाग के फोरमैन जैद अली के नेतृत्व में की गई.
खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि लगातार खनन विभाग की तरफ से जांच पड़ताल की जाती है. इस दौरान अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.