अलवर. जिले में बुधवार को मंत्री टीकाराम जूली का जन्मदिन मनाया (Protest in alwar on Tikaram Julie Birthday) गया. जिले भर में सुबह से कई कार्यक्रम हुए. इस बीच मेव समाज ने शहर में मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ प्रदर्शन किया. मेव समाज के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो स्थानीय सभी कांग्रेसी नेताओं का जमकर विरोध किया जाएगा.
अलवर के अखेपुरा क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन को अन्य लोगों के नाम ट्रांसफर करने के मामले में मेव समाज लंबे (Mev samaj Protest in alwar) समय से मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है. लगातार समाज के नेताओं की ओर से पंचायत व मीटिंग की गई. सरकार ने इस मामले में एसडीएम व तहसीलदार को निलंबित किया. मेव समाज मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं उनको मंत्री पद से हटाने के साथ ही अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है.
पढ़ें. अलवर में मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अब होगी आरपार की लड़ाई
इस संबंध में अभी तक कोई भी कांग्रेसी नेता की ओर से मेव समाज से बातचीत नहीं की गई. ऐसे में मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के जन्मदिन के दिन बुधवार को नंगली सर्किल पर जुलूस निकाला व हाथों में काले झंडे लेकर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मेव समाज के नेताओं ने कहा कि मेव समाज हमेशा से कांग्रेस का वोट बैंक रहा है. समाज की तरफ से भी कांग्रेस को सपोर्ट किया जाता है. चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन इस तरह के हालात भाजपा के राज में भी नहीं हुआ जो कांग्रेस के राज में हो रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कब्रिस्तान की जमीन बिक (Mev samaj Protest on Tikaram Julie Birthday) रही है. खुलेआम जिले में जमीनों का खेल हो रहा है. लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेता चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनको मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि मुख्यमंत्री न्याय करेंगे. पहले भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निलंबित किया और आगे भी उनको उम्मीद है कि सरकार अपने स्तर पर कोई सख्त कदम उठाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो सभी कांग्रेसियों का विरोध किया जाएगा. साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका परिणाम भोगना होगा.