बानसूर (अलवर). बुधवार को क्षेत्र के बाईपास हरसोरा चौक पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक ने प्रदेश भर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को 51लीटर मीठा दूध पिलाया.
इस अभियान के तहत सरकार नए साल की शुरूआत के साथ ही प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है. जिसके चलते इसका नाम है 'नए साल की शुरूआत, दारू नहीं दूध के साथ'. इस दौरान लोगों को शराब से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव भौरेलाल बागड़ी, प्रशांत यादव, राजेश सैनी, अजय सैनी, कुलदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र
वहीं ट्रांस बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर में जिन युवाओं को शराब जैसी लत लग चुकी है, उसे छुड़ाने के लिए यहां मीठा दूध पिलाने की नवीन पहल की गई है. जिससे कि लोग नए साल के जश्न में शराब से दूर रहें और साल की शुरूआत दूध के साथ करें.