अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्ना का गांव के समीप खेत में 11 दिन पहले फिरोज खान नाम के युवक के हुए मर्डर मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने के चलते शुक्रवार दोपहर मेव समाज और फिरोज खान के परिवार के लोग एनईबी थाने पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शन कर मर्डर के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
इस मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा और आईपीएस विकास सागवान थाने पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर जल्द ही मर्डर का खुलासा करने का आश्वासन दिया. मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि कुछ दिन पहले मन्ना का गांव में झाड़ियों के बीच फिरोज खान नाम के युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसकी गर्दन अलग कटी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है.
पढ़ें: शर्मनाक: प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाकर करता था ब्लैकमेल
इसलिए पीड़ित परिवार के साथ थाने पर आकर अधिकारियों से मिले और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही मर्डर का खुलासा कर दिया जाएगा. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा से बात की गई तो उन्होंने फिरोज खान मर्डर मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.
जिसपर पुलिस अधीक्षक की ओर से करीब 4 टीम गठित की गई है और यह टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में खुद पुलिस अधीक्षक भी मॉनिटरिंग कर रही है और सभी तथ्य व साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.