ETV Bharat / state

अलवर: उमरैण पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक - उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

अलवर के मालखेड़ा उपखंड में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति सभागार मुख्यालय पर शिविर आयोजन करने की भी बात कही, ताकि किसानों की समस्या का निवारण हो सके.

अलवर समाचार, alwar news
उमरैण पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:28 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के मालाखेड़ा उपखंड में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक पंचायत समिति उमरैण मुख्यालय पर आयोजित की गई. इसमें मालाखेड़ा के सभी अधिकारी समेत श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे.

उमरैण पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना और विधवा विकलांग पालनहार के पात्र लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत नहीं किए गए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही वीडीओ के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा.

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि सबसे अधिक शिकायत बिजली विभाग के आ रही है. जहां इस विभाग के अधिकारी सहित सभी अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. सबके साथ शालीनता और सभ्यता से पेश आएं. साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर काम करें.

पढ़ें- अलवर: दूध लेने जा रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उमरैण पंचायत समिति मुख्यालय पर अधिशासी अभियंता के निर्देशन में एक शिविर का आयोजन किया जाए. जहां किसानों की समस्या निवारण हो सके. श्रम मंत्री ने बताया कि नंदी शाला उमरैण और मालाखेड़ा में बनी है. इसके लिए भूमिकरण किया जाए, जिससे हमारा गोवंश या गायों का वध नहीं हो और उन्हें बचाया जा सके.

इस दौरान उन्होंने वन विभाग सरिस्का कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा योजना के तहत जिन कार्यों की एनओसी जारी नहीं की गई है. उन कार्यों की एनओसी तुरंत जारी करें, जिससे विकास कार्य संपन्न कराई जा सके. इस विभाग की एनओसी नहीं देने की शिकायत काफी समय से आ रही है.

रामगढ़ (अलवर). जिले के मालाखेड़ा उपखंड में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक पंचायत समिति उमरैण मुख्यालय पर आयोजित की गई. इसमें मालाखेड़ा के सभी अधिकारी समेत श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे.

उमरैण पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना और विधवा विकलांग पालनहार के पात्र लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत नहीं किए गए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही वीडीओ के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा.

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि सबसे अधिक शिकायत बिजली विभाग के आ रही है. जहां इस विभाग के अधिकारी सहित सभी अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. सबके साथ शालीनता और सभ्यता से पेश आएं. साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर काम करें.

पढ़ें- अलवर: दूध लेने जा रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उमरैण पंचायत समिति मुख्यालय पर अधिशासी अभियंता के निर्देशन में एक शिविर का आयोजन किया जाए. जहां किसानों की समस्या निवारण हो सके. श्रम मंत्री ने बताया कि नंदी शाला उमरैण और मालाखेड़ा में बनी है. इसके लिए भूमिकरण किया जाए, जिससे हमारा गोवंश या गायों का वध नहीं हो और उन्हें बचाया जा सके.

इस दौरान उन्होंने वन विभाग सरिस्का कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा योजना के तहत जिन कार्यों की एनओसी जारी नहीं की गई है. उन कार्यों की एनओसी तुरंत जारी करें, जिससे विकास कार्य संपन्न कराई जा सके. इस विभाग की एनओसी नहीं देने की शिकायत काफी समय से आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.