ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगाया गया मेडिकल कैंप, प्रतिदिन हो रहा इलाज

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है. ऐसे में कड़ाके की सर्दी और कई तरह की परेशानियां किसान झेल रहे हैं. इसी बीच अलवर के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसानों के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है. जिसमें डॉक्टर किसानों का इलाज कर रहे हैं.

Medical Camp at Shahjahanpur border, अलवर  न्यूज
शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगाया गया शिविर
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:45 PM IST

अलवर. शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना जारी है. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में किसान अलवर में कृषि कानून को लेकर विरोध जता रहे हैं. इस दौरान सर्दी में लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द सहित कई तरह की परेशानी होती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाया गया है. शिविर में डॉक्टर, नर्स और स्टाफ मौजूद हैं, जो लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगाया गया शिविर

शाहजहांपुर स्थित राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार दो महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. रात के दो से 3 डिग्री तापमान में लगातार किसान खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. रात के समय पाला पड़ता है, जिससे किसानों का टेंट गीला हो जाता है. इसके अलावा भी किसानों को तेल चोरी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाहर का भोजन, बाहर का पानी के उपयोग किसानों को पेट संबंधित भी कई तरह की परेशानी हो रही है. साथ ही पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार, खांसी, उल्टी और दस्त सहित किसानों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धरना स्थल पर एक कैंप लगाया गया है. कैंप में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी लोगों को दवाई देते हैं और इलाज करते हैं. किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर उसको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में RLP ने निकाली ट्रैक्टर परेड

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया की निजी संस्थाओं की तरफ से भी दवाइयां में डॉक्टर की व्यवस्था की गई हैं. लोगों का लगातार इलाज किया जाता है. सरकारी शिविर की बात करें तो सरकारी शिविर में 100 से डेढ़ सौ लोगों को निशुल्क दवाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा वहां मौजूद डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं. डॉक्टरों ने कहा कि लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द सहित सामान्य परेशानियां रहती है. हालांकि, सर्दी के चलते शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रही महाराष्ट्र की एक महिला की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

अलवर. शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना जारी है. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में किसान अलवर में कृषि कानून को लेकर विरोध जता रहे हैं. इस दौरान सर्दी में लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द सहित कई तरह की परेशानी होती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाया गया है. शिविर में डॉक्टर, नर्स और स्टाफ मौजूद हैं, जो लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगाया गया शिविर

शाहजहांपुर स्थित राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार दो महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. रात के दो से 3 डिग्री तापमान में लगातार किसान खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. रात के समय पाला पड़ता है, जिससे किसानों का टेंट गीला हो जाता है. इसके अलावा भी किसानों को तेल चोरी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाहर का भोजन, बाहर का पानी के उपयोग किसानों को पेट संबंधित भी कई तरह की परेशानी हो रही है. साथ ही पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार, खांसी, उल्टी और दस्त सहित किसानों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धरना स्थल पर एक कैंप लगाया गया है. कैंप में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी लोगों को दवाई देते हैं और इलाज करते हैं. किसी मरीज की तबीयत खराब होने पर उसको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में RLP ने निकाली ट्रैक्टर परेड

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया की निजी संस्थाओं की तरफ से भी दवाइयां में डॉक्टर की व्यवस्था की गई हैं. लोगों का लगातार इलाज किया जाता है. सरकारी शिविर की बात करें तो सरकारी शिविर में 100 से डेढ़ सौ लोगों को निशुल्क दवाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा वहां मौजूद डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं. डॉक्टरों ने कहा कि लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द सहित सामान्य परेशानियां रहती है. हालांकि, सर्दी के चलते शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रही महाराष्ट्र की एक महिला की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.