ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ के शहीद की वीरांगना ने राहतकोष में दान की 41 हजार राशि - cm people help fund

कोरोना महामारी से जीतने की जंग में राहतकोष में रामगढ़ के शहीद की वीरागंना संतोष यादव ने भी सहायता राशि जमा करवाई है. संतोष यादव के कुल 41 हजार रुपए सहायता कोष में जमा करवाए.

कोरोना वायरस से जुड़ी खबर, rajasthan news, alwar ramgarh news, cm people help fund, सीएम सहायता कोष
शहीद की वीरांगना ने एसडीएम को सरकार राहत कोष के लिए दिया 41 हजार का चेक
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:10 PM IST

रामगढ़ (अलवर). आज पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों को खाना मिलना मुश्किल हो गया है. वहीं लोग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी अुनदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ अहीर के शहीद देशराज यादव की पत्नी वीरांगना संतोष यादव का भी शामिल हो गया है.

कोरोना वायरस से जुड़ी खबर, rajasthan news, alwar ramgarh news, cm people help fund, सीएम सहायता कोष
शहीद की वीरांगना ने एसडीएम को सरकार राहत कोष के लिए दिया 41 हजार का चेक

विरांगना संतोष यादव ने कोरोना वायरस के बीच अपना सहयोग देते हुए 41 हजार रुपए की राशि सरकार मुख्यमंत्री राहतकोष में प्रदान की है. वे शुक्रवार को रामगढ़ एसडीएम रेणु मीणा के कार्यालय पहुंची. संतोष यादव ने रकम के तीन चेक एसडीएम को सौंपे. उन्होंने उपखंड सहायता कोष में 21 हजार, मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता कोष में दस हजार, पीएम केयर फंड में के लिए 10 रुपए की राशि दी.

यह भी पढ़े : जयपुर की इस रसोई में रोजाना बनता है 60 हजार जरूरतमंदों का खाना, प्रशासन भी ले रहा मदद

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में जब देश कोरोना महामारी के संकट को पूरे मनोयोग से लड़ रहा है, तो ऐसे में मुझसे जितना बन पड़ा, मैं अपना सहयोग समर्पित कर रही हूं. बता दें कि बांदीपोरा सेक्टर में देश की रक्षा में लगे वीरांगना संतोष यादव के पति देशराज यादव वर्ष 2012 में हिमस्खलन की चपेट में आए 16 सैनिकों के साथ शहीद हो गए थे.

रामगढ़ (अलवर). आज पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों को खाना मिलना मुश्किल हो गया है. वहीं लोग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी अुनदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ अहीर के शहीद देशराज यादव की पत्नी वीरांगना संतोष यादव का भी शामिल हो गया है.

कोरोना वायरस से जुड़ी खबर, rajasthan news, alwar ramgarh news, cm people help fund, सीएम सहायता कोष
शहीद की वीरांगना ने एसडीएम को सरकार राहत कोष के लिए दिया 41 हजार का चेक

विरांगना संतोष यादव ने कोरोना वायरस के बीच अपना सहयोग देते हुए 41 हजार रुपए की राशि सरकार मुख्यमंत्री राहतकोष में प्रदान की है. वे शुक्रवार को रामगढ़ एसडीएम रेणु मीणा के कार्यालय पहुंची. संतोष यादव ने रकम के तीन चेक एसडीएम को सौंपे. उन्होंने उपखंड सहायता कोष में 21 हजार, मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता कोष में दस हजार, पीएम केयर फंड में के लिए 10 रुपए की राशि दी.

यह भी पढ़े : जयपुर की इस रसोई में रोजाना बनता है 60 हजार जरूरतमंदों का खाना, प्रशासन भी ले रहा मदद

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में जब देश कोरोना महामारी के संकट को पूरे मनोयोग से लड़ रहा है, तो ऐसे में मुझसे जितना बन पड़ा, मैं अपना सहयोग समर्पित कर रही हूं. बता दें कि बांदीपोरा सेक्टर में देश की रक्षा में लगे वीरांगना संतोष यादव के पति देशराज यादव वर्ष 2012 में हिमस्खलन की चपेट में आए 16 सैनिकों के साथ शहीद हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.