अलवर. शहर के एमआईए थाना अंतर्गत पंडित कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पिछले साल 22 अप्रैल को महिला की शादी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि उसके बाद से लगातार ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे थे. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
उद्योग नगर थाना क्षेत्र पंडित कॉलोनी बख्तल की चौकी की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां कृष्णा ने बताया कि उसने अपनी बेटी रिंकी ऊर्फ हेमलता की शादी 22 अप्रैल, 2022 को बख्तल की चौकी निवासी नवीन पांचाल के साथ की थी. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग रिंकी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. उससे दहेज के रूप में नकद लाने की मांग करने लगे. आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. 15 दिन पहले मृतका की मां उसे मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंची. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मायके में भेजने के लिए मना कर दिया.
पढ़ें: Case against In Laws : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा दिया धरना
इसके बाद सोमवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन किया कि आपकी बेटी रिंकी उर्फ हेमलता पांचाल की तबीयत खराब है. उन्होंने आरोप लगाया कि नवीन पांचाल के किसी लड़की से अवैध संबंध होने के चलते उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको बिना बताए अस्पताल में भर्ती कराया और कोई सूचना नहीं दी. जब वो अस्पताल पहुंचे, तो पता लगा कि रिंकी को जान से मार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज नहीं देने के चलते रिंकी को जान से मार दिया. उद्योग नगर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.