रामगढ़ (अलवर). उपखंड के गोविंदगढ़ इलाके के सेमला गांव में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का मामले सामने आया है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड में पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान गोविंदगढ़ में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. वहीं, इस घटना के बाद से ही मृतका का पति और अन्य आरोपी फरार है.
घटना के बार में मृतका के पिता अली मोहम्मद ने बताया कि उनकी बेटी रजीना और साइना की शादी रसीद के बेटे मुनसेद और असलम से 2010 में की थी. शादी के बाद से ही दोनों बेटियों के साथ मारपीट की घटना होती रही हैं. उन्होंने बाताया कि रजीना के साथ दो माह पूर्व भी मारपीट की गई थी और मारपीट के दौरान उसका सर फोड़ दिया गया था. आपसी गृह क्लेश की वजह से रजीना अक्सर ज्यादातर अपने पीहर में रहती थी. मृतका के पिता ने बताया कि वो दो दिन पहले ही अपने ससुराल आई थी.
यह भी पढ़ें- बूंदी में कॉलेज की जमीन बीजेपी दफ्तर का निर्माण, छात्रों पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि मृतका की छोटी बहन साइना ने सुबह 4 बजे के करीब गोली चलने की आवाज सुनी. जिसके थोड़े ही देर बाद उसने घर से हारून, जमशेद, मुस्ताक और अरशद को निकलते हुए देखा. वहीं, इस घटना के बाद से ही मृतका के पति सहित सभी आरोपी घर से फरार हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में FIR दर्ज होने के बाद बैकफुट पर अभिनेत्री पायल रोहतगी, नेहरू परिवार पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
इस घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर परेशान करके बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद तहरीर पर पुलिस ने तीन डॉक्टरों का बोर्ड गठित की और मृतका का पोस्टमार्टम कर जांच एफएसएल के लिए भेज दी. साथ ही परिजनों को मृतका का शव सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया पूरे मामले में शरीर पर गोली लगने के निशान मिले है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर सैंपल ले लिए गए हैं. इसके बाद अनुसंधान में जो भी अपराधी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.