ETV Bharat / state

अलवर: विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या करने का केस दर्ज - alwar crime news

अलवर के रामगढ़ में एक विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.

murder for dowry in Ramgarh, Alwar news
रामगढ़ में विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:41 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाने में एक विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत हो गई. विवाहिता को शुक्रवार को अचेत अवस्था में अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका के पिता कमरू खान ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी अपसीना की शादी 2004 में सलीम पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी नाडका के साथ हुई थी. उसने हैसियत से भी अधिक खर्च किया था. बेटी के ससुराल पक्ष को उसने करीब आठ 9 तौला सोना, मोटरसाइकिल, 2 लाख 75 हजार नगद दिया. साथ ही करीब 5 लाख से अधिक बारात की आभावगत की. उसके बावजूद भी ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग बढ़ती गई. वे आए दिन कभी कार की तो कभी जमीन खरीदने के लिए नगद राशि की मांग करते.

रामगढ़ में विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत

यह भी पढ़ें. सिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी

मृतका के पिता का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर वे बेटी को प्रताड़ित में मारपीट करते थे. पिछले साल मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी. गांव के मौजूद आदमियों के समझाइश के बाद बेटी को ससुराल में रहने दिया. 18 जून की रात को बेटी के ससुर मोहम्मद उस्मान दामाद सलीम और साथ में मेरी बेटी को जहर खिलाकर मार दिया.

कमरू खान के अनुसार रात को 2:45 बजे फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है. अस्पताल पहुंचने पर बेटी गंभीर हालत में थी और सुबह उसकी मौत हो गई. एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि चौमा गांव के कमरू खां ने बेटी को जहर देकर मारने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रामगढ़ सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाने में एक विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत हो गई. विवाहिता को शुक्रवार को अचेत अवस्था में अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका के पिता कमरू खान ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी अपसीना की शादी 2004 में सलीम पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी नाडका के साथ हुई थी. उसने हैसियत से भी अधिक खर्च किया था. बेटी के ससुराल पक्ष को उसने करीब आठ 9 तौला सोना, मोटरसाइकिल, 2 लाख 75 हजार नगद दिया. साथ ही करीब 5 लाख से अधिक बारात की आभावगत की. उसके बावजूद भी ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग बढ़ती गई. वे आए दिन कभी कार की तो कभी जमीन खरीदने के लिए नगद राशि की मांग करते.

रामगढ़ में विवाहिता की विषाक्त खाने से मौत

यह भी पढ़ें. सिरोही: रेलवे कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी

मृतका के पिता का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर वे बेटी को प्रताड़ित में मारपीट करते थे. पिछले साल मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी. गांव के मौजूद आदमियों के समझाइश के बाद बेटी को ससुराल में रहने दिया. 18 जून की रात को बेटी के ससुर मोहम्मद उस्मान दामाद सलीम और साथ में मेरी बेटी को जहर खिलाकर मार दिया.

कमरू खान के अनुसार रात को 2:45 बजे फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है. अस्पताल पहुंचने पर बेटी गंभीर हालत में थी और सुबह उसकी मौत हो गई. एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि चौमा गांव के कमरू खां ने बेटी को जहर देकर मारने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रामगढ़ सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.