अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी यहीं नहीं रूका उसने विवाहिता को ब्लैकमेल कर बार बार उसका देह शोषण किया और धन ऐंठता रहा. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी अजय सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जांच में सामने आया की आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन दुष्कर्म किया था और उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर बार बार देह शोषण कर रहा था.
आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. इससे पीड़िता ओर उसके परिजन दहशत में आ गए थे और एसपी से मिलकर मामला दर्ज करवाया. इसके बाद मालाखेड़ा थाना पुलिस ने कल शाम को रेप के आरोपी अजय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 50 हजार रुपये और 5 तोला गोल्ड भी ऐंठ लिया था.
इसके बाद जब पीड़िता ने विरोध किया और मामला दर्ज करवाने की बात कही तो आरोपी ने उसको और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. पीड़िता ने गुरुवार को एसपी अलवर देशमुख परिश अनिल से मिलकर मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल मामले में जांच जारी है.