अलवर. जिलेभर में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस अवसर पर युवा ब्राह्मण सभा परिवार की ओर से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमितों को नारियल पानी का वितरण किया गया. वहीं भगवान परशुराम से कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की गई. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं. वह किसी जाति विशेष के भगवान न होकर सर्व समाज के भगवान हैं. साथ ही कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने की वजह से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालना करते हुए लोगों ने भगवान परशुराम जयंती अपने आवास पर ही धूम धाम से मनाई.
पढ़ें: HC ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में एमबीबीएस छात्र की जमानत याचिका की खारिज
इस दौरान भगवान परशुराम के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए. उन्होंने बताया कि सामान्य चिकित्सालय में मरीजों को नारियल पानी भेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. पीएमओ डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि भगवान परशुराम की ओर से जिस प्रकार से परशुराम भगवान ने दुष्टों का संहार किया था.
उसी प्रकार हम सब देशवासियों को मिलकर कोराना को हराना है और तभी हम इस बीमारी को हरा सकते हैं. इस मौके पर पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा आदि मौजूद रहे.