ETV Bharat / state

मंडी समिति ने जिला प्रशासन के सामने रखी समस्या, जिला कलेक्टर ने 1 जून से मंडी खोलने के दिए निर्देश - अलवर में छोटी मंडी

कोरोना संक्रमण के बीच सब्जी मंडियों में बढ़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के घंटाघर स्थित छोटी सब्जी मंडी को बंद कर दिया था. इससे शहर के लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए. सब्जी मंडी समिति की तरफ की मांग पर जिला कलेक्टर ने 1 जून से सब्जी मंडी खोलने के निर्देश दिए हैं.

Choti Mandi in Alwar, Mandi committee meets District Collector
जिला कलेक्टर ने 1 जून से मंडी खोलने के दिए निर्देश
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:59 AM IST

अलवर. सब्जी मंडी में लगातार लोगों की बढ़ रही भीड़ से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा था. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हालांकि कुछ दिनों से नए संक्रमित मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है, लेकिन मंडियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के घंटाघर सब्जी मंडी को बंद कर दिया. मंडियों में बढ़ने वाली भीड़ की वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.

जिला कलेक्टर ने 1 जून से मंडी खोलने के दिए निर्देश

इस सब्जी मंडी के बंद होने से हजार लोगों को खासी परेशानी हुई, क्योंकि अलवर शहर के लोग छोटी सब्जी मंडी से ही सब्जी खरीदते हैं. साथ ही सब्जी मंडी बंद होने से बड़ी संख्या में लोग भी बेरोजगार हुए. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंडी समिति ने बुधवार को जिला प्रशासन से मुलाकात करके अपनी समस्या रखी.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से जोधपुर को बचाने के लिए प्रशासन की 3P प्लानिंग

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस सब्जी मंडी के बंद होने से लोग खासे परेशान हैं. समिति के लोगों की समस्या को सुनने के बाद जिला प्रशासन ने आगामी एक जून से मंडी खोलने का फैसला लिया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई है. इसके अलावा प्रशासन की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के बाहर लगने वाली दुकानों को भी छूट दी गई है.

मंडी समिति के पदाधिकारी पप्पू सैनी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मंडी समिति की सभी मांगें मान ली गई हैं. प्रशासन के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि मंडी से हजारों लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है. मंडी में दुकानदारों के अलावा पल्लेदार व रेहड़ी पटरी दुकानदार सहित सैकड़ों लोग काम करते हैं. समिति की तरफ से दुकानदारों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ कामकाज करने की अपील की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.

अलवर. सब्जी मंडी में लगातार लोगों की बढ़ रही भीड़ से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा था. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हालांकि कुछ दिनों से नए संक्रमित मरीजों की संख्या में खासी कमी आई है, लेकिन मंडियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के घंटाघर सब्जी मंडी को बंद कर दिया. मंडियों में बढ़ने वाली भीड़ की वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.

जिला कलेक्टर ने 1 जून से मंडी खोलने के दिए निर्देश

इस सब्जी मंडी के बंद होने से हजार लोगों को खासी परेशानी हुई, क्योंकि अलवर शहर के लोग छोटी सब्जी मंडी से ही सब्जी खरीदते हैं. साथ ही सब्जी मंडी बंद होने से बड़ी संख्या में लोग भी बेरोजगार हुए. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंडी समिति ने बुधवार को जिला प्रशासन से मुलाकात करके अपनी समस्या रखी.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से जोधपुर को बचाने के लिए प्रशासन की 3P प्लानिंग

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस सब्जी मंडी के बंद होने से लोग खासे परेशान हैं. समिति के लोगों की समस्या को सुनने के बाद जिला प्रशासन ने आगामी एक जून से मंडी खोलने का फैसला लिया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई है. इसके अलावा प्रशासन की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के बाहर लगने वाली दुकानों को भी छूट दी गई है.

मंडी समिति के पदाधिकारी पप्पू सैनी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मंडी समिति की सभी मांगें मान ली गई हैं. प्रशासन के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि मंडी से हजारों लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है. मंडी में दुकानदारों के अलावा पल्लेदार व रेहड़ी पटरी दुकानदार सहित सैकड़ों लोग काम करते हैं. समिति की तरफ से दुकानदारों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ कामकाज करने की अपील की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.